यूपीपीसीएल (UPPCL) में निकली 4102 पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमेटेड (UPPCL)ने इस बार बंपर भर्तीयां निकाली हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिये यह सुनहरा मौका हैं। इन पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तारीख 1 अप्रैल, 2019 से 30 अप्रैल, 2019 तक दी गई है। यूपीपीसीएल (UPPCL)में फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के चयन के लिये कम्पयूर बेस्ड परीक्षा की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़े। पदों के नाम (Technician)टेक्नीशियन के पदों पर भर्तीयां होगींवैकेंसी(vacancies)यूपीपीसीएल में 4102 पदों पर भर्तीयां की जानी है।आवेदक की योग्यता (Eligibility criteria)उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा ITI डिप्लोमा भी होना जरुरी हैं।आवेदक की न्यूनतम और अधिकतम आयु (Age)आवेदकों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिये। अभिभावक की तन्खवाह (Salary)इन पदों पर चयन किये गये उम्मीदवारों की सैलरी 27200-86100 रुपये प्रति माह होगी।इस आधार पर होगा सलेक्शन (computer based exam)कम्पयूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।आवेदन करने के लिये फीस (application fees)उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमेटेड में अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों से 700 रुपये आवेदन फीस ली जायेगी। वहीं अन्य जाति के उम्मीदवारों से 1000 रुपये आवेदन फीस ली जायेगी। इस प्रकार करें आवेदन (WWW.upenergy.in)आवेदन करने के लिये यूपीपीसीएल(UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.upenergy.in पर जायें। वैकेंसी से संबधित जानकारी के लिये वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें।