SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( एसबीआई) ने स्पेशिलस्ट ऑफिसर और क्लैरिकल कैडर के लिए 106 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। एसबीआई ने इसकी नोटिफिकेशन गुरुवार(23 जनवरी) को अपनी आधिकारी वेबसाइट पर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम 12 फरवरी 2020 है।
पदों का नाम
डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (नेवी एंड एयर फोर्स) - 02 पदसर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर - 2 पद एचआर स्पेशलिस्ट - 1 पद मैनेजर ( डाटा साइंटिस्ट ) - 10 पद डिप्टी मैनेजर ( डाटा साइंटिस्ट ) - 10 पद डिप्टी मैनेजर ( सिस्टम ऑफिसर ) - 5 पद सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - 01 पद सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) - 01 पद डिप्टी मैनेजर (लॉ) - 45 पद ऑर्मर्स - 29 पद
SBI Recruitment 2020: स्पेशिलस्ट ऑफिसर और क्लैरिकल कैडर के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं-एसबीआई के होम पेज पर पहुचने के बाद ऊपर की दाएं तरफ पीले रंग के लिंक पर पर जाएं-यहां पर स्पेशिलस्ट ऑफिसर और क्लैरिकल कैडर के लिंक कर क्लिक करें-यहां पर आपको मांगी गई जानकारी कर आपना रजिस्ट्रेशन करेंऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट कर ले ताकि आगे भविष्य में उसकी जरूरी पड़ने पर उसे दिखा सकें।