आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर है। आरआरबी एनटीपीसी के लिए करीब 1.43 लाख लोगों ने आवेदन किया है और एक साल से ये परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक RRB एनटीपीसी और आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुआ है।
इस बीच सोशल मीडिया पर आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन फर्जी दावों को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आवेदकों को सावधान किया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लिखा, दलालों से सावधान
रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ खोलने पर सबसे ऊपर यह लिखा आता है, "दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहे, जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के संबंध में किसी भी सूचना/जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखना चाहिए। आरआरबी के बारे में सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही किसी भी जानकारी/सूचना को अनदेखा किया जाए।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जल्द होगी तारीख की घोषणा
11 मार्च को लोकसभा में रेलवे में भर्तियों को लेकर झारखंड के गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लिखित सवाल पूछा। सांसद चौधरी ने सवाल पूछा कि नोटिफिकेशन जारी होने के एक साल बाद भी रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा क्यों नहीं कराई है? रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
इससे पहले खबर आई थी कि परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक कर लिया जाएगा। चयनित एजेंसी सभी आवेदनों की जांच के बाद तीन चरणों वाली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। इससे पहले रेलवे किसी एग्जाम आयोजन एजेंसी को नामित करती थी, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया में देरी की शिकायतें आयीं जिसके बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग ने रेलवे को निविदा प्रक्रिया से परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी का चयन करने की सलाह दी।
RRB NTPC के लिए 1.43 करोड़ लोगों ने किया आवेदन
लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले भारतीय रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती निकाली थी। 28 फरवरी 2019 को आरआरबी एनटीपीसी आवेदन की अंतिम तारीख बीत चुकी है। पूरे एक साल होने के बावजूद पर छात्रों को परीक्षा के बारे में सही सूचना नहीं मिल रही है। नॉन टेक्निकल पॉपूलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती निकली है।
पहले सूचना आई थी कि परीक्षा को करवाने के लिए एजेंसी को ढूंढा जा रहा है, अब 2 मार्च को परीक्षा कराने के लिए रेलवे ने टेंडर जारी किया है। एजेंसी के चयन के बाद इस साल मई-जून में परीक्षा का आयोजन हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि आरआरबी चेन्नई एनटीपीसी परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है। वह जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर देगी।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी अब तक नहीं हुई
भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के लिए भी 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए आवेदन लिए थे। एक साल बीत जाने के बाद भी रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम अब तक नहीं हो पाया है। इस परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है।