भारतीय रेलवे में वैकेंसी निकली है,नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (NFR) ने एक्ट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं। नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (NFR) ने एक्ट अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका है।
पदों की कुल संख्या - 4499
कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप - 970 पदअलीपुरद्वार - 493 पदरंगिया - 435 पदलुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप - 1302 पदतिनसुकिया - 484 पदन्यू बोंगेगांव वर्कशॉप - 539 पदडिब्रूगढ़ वर्कशॉप - 276 पद
Railway Recruitment 2020: आवेदन की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2020 है। उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें।
Railway Recruitment 2020: आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।
Railway Recruitment 2020: जरूरी योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 शिक्षण प्रणाली के तहत कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षण के अनुसार अंकों में छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
Railway Recruitment 2020: उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।
Railway Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया
बता दें इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी, न ही इंटरव्यू होगा। 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और पद आवंटित किए जाएंगे।