लाइव न्यूज़ :

10वीं पास लोगों को रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें 1273 पदों पर बंपर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2020 10:22 IST

रेलवे की ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थी की आयु 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

Open in App
ठळक मुद्देऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2020 है।एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। कई जोन में बंटे रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 1273 पद भरे जाएंगे। 

ये नियुक्तयां विभिन्न ट्रेड/विषयों के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई (ITI) में प्राप्त उनके नंबर के आधार पर किया जाएगा। पहले मेरिट सूची बनेगी और फिर उसके आधार चयन किया जाएगा। रिक्त पदों, और आवेदन से संबंधित जानकारी इस प्रकार है- 

अप्रेंटिस, कुल पद-1273ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण
डीजल मैकेनिक100
इलेक्ट्रिशियन380
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)51
मशीनिस्ट16
फिटर345
टर्नर10
वायरमैन43
मेसन25
कारपेंटर20
पेंटर15
गार्डनर20
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग10
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक30
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट15
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक30
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्निशियन10
कोपा60
स्टेनोग्राफर (हिन्दी और अंग्रेजी)30
बेकर एंड कंफेक्शनर06
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन 04
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाकाहारी)04
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शनए(कुकिंग)12
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट02
डिजिटल फोटोग्राफी02
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिस मैनेजर02
कम्प्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन06
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट03
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट06
हाउस कीपर12
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर02
डेंटल लैबोरेटरी टेक्निशियन02

 

योग्यता- अभ्यार्थी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। स्टाइपेंड नियमानुसार दिया जाएगा। 

आयु सीमा- - 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। - उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। - अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क-- 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस+ 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। - एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।  

नोटिफिकेशन देखने के लिए-- वेबसाइट (https://wcr.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें।  होमपेज पर इंर्पोटेंट इंफॉर्मेशन/महत्वपूर्ण सूचनाएं बॉक्स दिया गया है।- इसमें स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक 57.'Act apprentice Notification Financial Year 2019-20 issued by DRM(P) Office,Recruitment Section' लिंक पर क्लिक करें। - अब पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया-- विज्ञापन में दी गई वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Jabalpur, Division West Central Railway का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करें।- खुलने वाले नए पेज पर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको एप्लीकेशन नेम/डिटेल्स में शीर्षक प. म.रे. जबलपुर रेलवे 2019 दिया गया है। - इसके नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर वेरियस ट्रेड के आगे दिए गए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।- ऐसा करते ही दिशा-निर्देशों से संबंधित नोटिफिकेशन बॉक्स खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़कर ओके बटन पर टैब करें।- अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

लास्ट डेट-ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2020 है। और अधिक जानकारी के लिए wcr.indianrailways.gov.in और www.mponline.gov.in की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

टॅग्स :नौकरीजबलपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टVIDEO: जबलपुर में लेडी गैंग का आतंक, युवती का अपहरण कर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो भी बनाया

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ