Northern Railway Recruitment 2020: उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट्स के 20 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए उत्तर रेलवे ने 28 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था। रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीनियर रेजिडेंट्स की वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगी। नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग होगी।
पदों का विवरण
मेडिसीन: 11 पद
सर्जरी: 2 पद
बाल रोग: 3 पद
एनेस्थीसिया: 2 पद
रेडियोलॉजी: 2 पद
Obst. और Gynae: 02 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलाइजेशन में एमसीआई/एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंटरव्यू में उपस्थित होने से पहले पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं, अगर उम्मीदवार के पास सभी स्पेशलाइजेशन में एसआर सेलेक्शन पीजी क्वालीफिकेशन नहीं है तो उसके पास एमबीबीएस के बाद तीन साल का अनुभव होना जरूरी है।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी है। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा जारी की गई आधिकरिक अधिसूचना को देखें। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
10 जून 2020 को इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचना है। ध्यान रहे सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उम्मीदवार को सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां भी लेकर जानी हैं। इंटरव्यू के लिए अधिसूचना में वेन्यू का पता दिया गया है।
DMC में रजिस्ट्रेशन कराना है आवश्यक
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) या फिर स्टेट मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आयु सीमा
सामान्य / यूआर: 37 साल
ओबीसी: 40 साल
एससी / एसटी: 42 साल
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को उत्तर रेलवे 67,700 से 2,08,700 रुपए तक का वेतन देगा।