बंगलुरु: कर्नाटक वन विभाग ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बढ़े लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के मंगाए गए आवेदनों की तिथि आगे बढ़ा दी है। ऐसे में अब इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई, 2020 तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि पीयूसी (Pre-University Course) यानी 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 339 पदों पर फारेस्ट गार्ड के लिए कर्नाटक वन विभाग ने यह भर्ती निकाली है।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तो अधितकम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
15 मई, 2020 तक उम्मीदवार कर्नाटक वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे, अप्लाई करते समय किसी तरह की कोई गलती न हो वरना विभाग उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर देगा। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से भरें। भर्ती से संबंधित जानकारी व आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
पदों का विवरण
सर्किल का नाम पदों की संख्या
बंगलुरु 45
बेलागवी 21
बेलारी 15
चिक्कामागालुरु 10
चामराजनगर 35+3 (बैकलॉग)
धारवाड़ 13
हासन 20
कनारा (सिरसी) 82+2 (बैकलॉग)
मंगलुरु 15+2 (बैकलॉग)
मैसूर 19+1 (बैकलॉग)
शिवमोग्गा 52+4 (बैकलॉग)
कुल पद: 327+12 (बैकलॉग)