Indian Railways recruitment 2020: भारतीय रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस (ACT Apprentice) के विभिन्न पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, ईस्टर्न रेलवे में 2792 पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 9 जुलाई, 2020 है। आवेदन भरने के इच्छुक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Indian Railways recruitment 2020: कैसे करें आवेदन और क्या है शुल्क
इस पद पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं, महिलाओं और दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आप कर सकते हैं।
ये भी बता दें कि इन पदों के लिए रेलवे ने शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की मांगी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही आवेदक की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षण नियमों के अनुसार हालांकि विभिन्न वर्गों के लोगों को छूट का लाभ मिलेगा।
Indian Railways recruitment 2020: इन बातों का भी रखें ध्यान
एक से अधिक आवेदन रिजेक्ट हो जाएंगे। ये सबकुछ ऑनलाइन है आपको आवेदन की कोई भी भौतिक प्रतिलिपि आरआरसी को भेजने की आवश्यकता नहीं है। ये भी कहा गया है कि उम्मीदवारों के पास एक वैध ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसे प्रक्रिया पूरी होने तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। सभी संचार केवल ईमेल / एसएमएस के माध्यम से होंगे।
साथ ही अपनी एक हालिया पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो (3.5 सेमी X 3.5 सेमी, JPG / JPEG प्रारूप, 100 DPI, 20 KB से 50 KB आकार) और JPG / JPEG प्रारूप में हस्ताक्षर की फाइल, 100 पीपीआई की स्कैन / डिजिटल कॉपी तैयार रखें।
Railway apprentice vacancy notification के लिए आप यहां क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।