नई दिल्ली: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने कोरोरना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए 629 पदों पर मंगाए आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है। ऐसे में अब इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि 20 मई है।
वैसे तो इन पदों के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होनी थी। मगर कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दिया गया था। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 आवेदन तक कर सकते थे, जबकि ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 4 मई 2020 शाम 6 बजे तक थी। मगर एक बार फिर इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया।
ऐसे करें आवेदन
डीडीए की आधिकारिकल वेबसाइट dda.org.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डीडीए 629 पदों पर भर्ती करने वाला है।
पदों का विवरण
माली के 100, जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट के 292, पटवारी के 44, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 100, सर्वेयर के 11, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट के 8, एस ओ (होर्टीकल्चर) के 48, प्लानिंग असिस्टेंट के 1, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के 11, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) के 2, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) के 5, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) के 5 और डायरेक्टर (सिस्टम) के 2 पदों पर डीडीए भर्तियां करेगा।
आयु सीमा
इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए डीडीए अलग-अलग आयु सीमा तय की हैं। हालांकि, सभी पदों के लिए 18 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा, जबकि डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए 40 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिकल वेबसाइट dda.org.in पर जा सकते हैं। सीधे अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन की तारीख बढ़ने का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।