AP Health Department Recruitment 2020: देश भर में जारी कोविड-19 संकट के बीच आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 419 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ऑफ हेल्थ सर्विसेस (डीसीएचएस) ने स्टाफ नर्स, लैब टेक और फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये पद आंध्र प्रदेश के कुरनूल, विजयानगरम, श्रीकाकुलम, नेल्लोर और अनंतापुरम आदि जगहों पर हेल्थ मेडिकल एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत खाली हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से पहले कर सकते हैं। इस बारे में पूरी डिटेल यहां जान सकते हैं।
AP Health Department Recruitment 2020: आवेदन की आखिर तारीख
नोटिफिकेशन के अनुसार कुरनूल में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2020 है। वहीं, विजयनगरम जिले के लिए आखिरी तारीख 14 जुलाई, 2020 है। श्रीकाकुलम जिले के लिए आवेदन की तारीख 22 जुलाई है। ऐसे ही नेल्लोर जिले के लिए आखिरी तारीख 13 जुलाई और अनंतपुरम के लिए 27 जुलाई, 2020 है।
कुरनूल
स्टाफ नर्स- 94 पदफार्मासिस्ट- 4 पदलैब टेक्निशियन- 1 पद
विजयनगरम
स्टाफ नर्स- 98 पदफार्मासिस्ट- 5 पद
श्रीकाकुलम
स्टाफ नर्स- 67 पदफार्मासिस्ट- 7 पदलैब टेक्निशियन- 1 पद
नेल्लोर
स्टाफ नर्स- 35 पदफार्मासिस्ट ग्रेड 2- 10 पदलैब टेक्निशियन- 1 पद
अनंतपुरम
स्टाफ नर्स- 92 पदफार्मासिस्ट ग्रेड 2- 4 पद
AP Health Department Recruitment 2020: किस पद के लिए क्या है योग्यता
स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने वालों का किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से GNM/ बीएससी नर्सिंग करना जरूरी है। वहीं, फार्मासिस्ट के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा या फिर सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. फार्मेसी करना जरूरी है। साथ ही एपी फार्मेसी काउंसिल में उस संस्थान का पंजीकृत होना जरूरी है।
ऐसे ही लैब टेक्निशियन के लिए मैडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स में 2 साल का डिप्लोमा जरूरी है। आवेदन करने वालों के पास एसएससी या बीएससी डिग्री भी जरूरी है। स्टाफ नर्स के लिए पे-स्केल 34 हजार रुपये प्रति महीना है। वहीं, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निशियन के लिए ये 28 हजार रुपये प्रति माह है। अधिक जानकारी के लिए आप आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।