लाइव न्यूज़ :

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मिले जगन रेड्डी, सरकार बनाने का दावा पेश किया, 30 मई को लेंगे शपथ

By भाषा | Updated: May 25, 2019 18:01 IST

रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को शानदार जीत हासिल की। रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देआंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले रेड्डी राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे।175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआरसी ने एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी को करारा झटका देते हुए 151 सीटें जीती हैं। 

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजयवाड़ा से विमान से हैदराबाद पहुंचे रेड्डी ने शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात की। इससे पहले, विजयवाड़ा में युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (वाईएसआरसी) के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

वाईएसआरसी के सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले रेड्डी राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे। राज्य की 175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआरसी ने एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी को करारा झटका देते हुए 151 सीटें जीती हैं। 

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी रविवार को मोदी से मिलेंगे

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को शानदार जीत हासिल की। रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख कल सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। सूत्र ने बताया कि मोदी से मिलने के बाद यहां स्थित आंध्र भवन के अधिकारियों से रेड्डी के बातचीत करने की उम्मीद है। इस बीच, रेड्डी को वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रेड्डी की पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीटें जीती हैं जबकि राज्य में लोकसभा की 25 सीटों में से 22 पर जीत हासिल की है। ये चुनाव परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। 

टॅग्स :आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव 2019वाई एस जगमोहन रेड्डीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: यूएस वीजा न मिलने पर डॉक्टर ने की खुदखुशी, महिला का सुसाइड नोट बरामद

बॉलीवुड चुस्कीऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छुए, वीडियो

भारतAndhra Pradesh: सुरक्षाबलों ने 7 माओवादियों को किया ढेर, मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई