लाइव न्यूज़ :

विश्व पर्यावरण दिवस विशेषः गढ़चिरोली जंगलों में जल क्रांति?, अनिकेत आमटे के 30 तालाबों से बदली आदिवासी गांवों की तकदीर

By फहीम ख़ान | Updated: June 4, 2025 17:20 IST

विश्व पर्यावरण दिवस विशेषः प्रकृति और इंसान के बीच की डोर को फिर से जोड़ रहा है, पानी की एक बूंद से उम्मीद की एक पूरी नदी बना रहा है.

Open in App
ठळक मुद्दे30 तालाबों का निर्माण भामरागढ़ और अहेरी तहसीलों के दुर्गम आदिवासी गांवों में पूरा हो चुका है. मछली पालन और सब्जी उत्पादन से गांवों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी मिली है.शराबबंदी, विवादमुक्त ग्राम और जंगल की रक्षा. जब गांववाले इन शर्तों को मानते हैं, तभी वहां तालाब बनाया जाता है.

नागपुरः पानी, जंगल और इंसान के रिश्ते को नई परिभाषा देने वाला एक अनोखा प्रयास गढ़चिरोली के घनघोर जंगलों में खामोशी से आकार ले रहा है. समाजसेवी बाबा आमटे के पोते, डॉ. प्रकाश आमटे के बेटे और लोकबिरादरी प्रकल्प के संचालक अनिकेत आमटे ने आदिवासी जीवन में बदलाव लाने के लिए जो बीज बोया, वह अब हरियाली और समृद्धि में बदल चुका है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह कहानी एक ऐसे सच्चे पर्यावरण योद्धा की है, जो प्रकृति और इंसान के बीच की डोर को फिर से जोड़ रहा है, पानी की एक बूंद से उम्मीद की एक पूरी नदी बना रहा है.

वर्ष 2016 से शुरू हुए इस उपक्रम के तहत अब तक कुल 30 तालाबों का निर्माण भामरागढ़ और अहेरी तहसीलों के दुर्गम आदिवासी गांवों में पूरा हो चुका है. इन तालाबों से न सिर्फ खेती को सालभर पानी मिलने लगा है, बल्कि मछली पालन और सब्जी उत्पादन से गांवों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी मिली है.

ग्रामीणों की भागीदारी अहम

इस परियोजना की खास बात यह है कि हर गांव से 10 से 15 प्रतिशत आर्थिक सहयोग लिया जाता है, जिससे लोग खुद इस कार्य में भागीदारी करते हैं. निर्माण से पहले गांववालों से कुछ शर्तें भी रखी जाती हैं शराबबंदी, विवादमुक्त ग्राम और जंगल की रक्षा. जब गांववाले इन शर्तों को मानते हैं, तभी वहां तालाब बनाया जाता है.

लहलहाने लगी खेती

तालाबों के पास अब हरी-भरी खेती लहलहा रही है, बच्चों को गांव से बाहर पलायन नहीं करना पड़ रहा और महिलाएं पहली बार अपने खेत में सब्जियां उगाकर उन्हें बेच रही हैं. यह सिर्फ जलसंवर्धन का काम नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी जीवन की पुनर्रचना करने जैसा काम बन गया है. अनिकेत आमटे का कहना है कि गढ़चिरोली जिले में कहने को तो दर्जनों नदियां हैं,

लेकिन असलियत यह है कि बरसात में जो नदियां बाढ़ बनकर तबाही लाती हैं, वही गर्मी में सूख जाती हैं और पानी की एक-एक बूंद को तरसने लगती हैं. जमीन का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. ऐसे में मेरे मन में यह विचार आया कि क्यों न ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब खोदे जाएं. जब यह काम शुरू किया तो देखा कि यह वास्तव में कारगर है.

मुझे लगता है कि जब आप पर्यावरण संरक्षण को लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी, उनकी आजीविका से जोड़ देते हैं, तो फिर लोग खुद ही पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने लगते हैं. यह केवल पर्यावरण या विकास की बात नहीं, यह आपसी तालमेल का मामला है.

टॅग्स :नागपुरविश्व पर्यावरण दिवस 2020महाराष्ट्रWater Resources Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल