लाइव न्यूज़ :

Women's Reservation Bill: 'मोदी सरकार की मंशा नहीं है इसे लागू करने की", उदयनिधि स्टालिन ने संदेह जताते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 20, 2023 11:59 IST

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये महिला आरक्षण विधेयक पर संदेह जताते हुए कहा कि कानून बनने के बाद यह लागू हो पाएगा, बड़ा सवाल है।

Open in App
ठळक मुद्देडीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र द्वारा पेश किये महिला आरक्षण विधेयक पर जताया संदेह उदयनिधि ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं दिखाई दे रही हैलगता है कि केंद्र सरकार की मंशा फिलहाल महिला आरक्षण विधेयक को लागू नहीं करने की नहीं है

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बीते मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक के कानून बनने के बाद इसके लागू होने पर गहरा संदेह जताया है और कहा है कि इसमें केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं दिखाई जा रही है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार उदयनिधि ने कहा, ''ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार की मंशा फिलहाल महिला आरक्षण विधेयक को लागू नहीं करने की नहीं है। हम तो पिछले 10 वर्षों से महिलाओं को लेकर ऐसे कानून की मांग कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अभी केवल जनगणना और परिसीमन करेंगे। इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि वे इसे कब लागू करेंगे।''

मालूम हो कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण विधेयक या नारी शक्ति वंदन अधिनियम मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। यह संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में महिला प्रतिनिधियों के लिए एक तिहाई या 33 फीसदी सीटों की गारंटी देता है। आरक्षण अधिनियम के प्रारंभ से 15 वर्षों तक लागू रहेगा और संसद इसे आगे बढ़ा सकती है।

विपक्ष ने इस प्रावधान को लेकर केंद्र की बेहद कड़ी आलोचना की और महिला आरक्षण विधेयक को केंद्र की भाजपा सरकार का एक और 'जुमला' बताया और कहा कि यह भारतीय महिलाओं के साथ 'बहुत बड़ा विश्वासघात' है।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी समर्थित राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी प्रस्तावित कानून के कार्यान्वयन पर सवाल उठाया और कहा कि यह भाजपा द्वारा राजनीतिकऔर चुनावी लाभ निकालने का एक तरीका है।

सांसद सिब्बल ने कहा, "वे लोगों को विशेषकर महिलाओं को बताना चाहते हैं कि उन्होंने इस ऐतिहासिक कानून को लागू किया। उन्हें यह 2014 में करना चाहिए था। इसमें इतना ऐतिहासिक क्या है? महिला आरक्षण विधेयक लागू होने से पहले जनगणना और परिसीमन होना चाहिए। अगर जनगणना और परिसीमन नहीं हुआ तो क्या होगा?”

वहीं कपिल सिब्बल के इन आरोपो पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस न तो 2010 में सत्ता में थी और न ही महिला नेताओं को आरक्षण देना चाहती थी और न ही उसकी मंशा अब ऐसा करने की है।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कपिल सिब्बल को लेकर कहा, "वह तब मंत्री थे, जब साल 2008 में यूपीए के तहत इसी तरह का कानून पेश किया गया था। वह जानते थे कि कांग्रेस केवल कानून लाने का नाटक कर रही थी। विधेयक 2008 में पेश किया गया था और एक साल बाद देश में आम चुनाव हुए। हालांकि, इसे पारित करने के बजाय मसौदा कानून को स्थायी समिति को भेज दिया गया था। उस वक्त कांग्रेस का लक्ष्य ही नहीं था कि महिलाओं को आरक्षण देना है और न ही वे अब ऐसा चाहते हैं।"

टॅग्स :महिला आरक्षणमोदी सरकारBJPकपिल सिब्बलकांग्रेसअनुराग ठाकुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील