लाइव न्यूज़ :

वीडियो: 'मुलायम सिंह यादव का किया गया अपमान',- 'नेताजी' को 'पद्म विभूषण' देने के एलान पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, डिंपल यादव ने भी उठाया सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2023 19:06 IST

मामले में बोलते हुए सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है कि ‘‘धरतीपुत्र स्वर्गीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता। हम सभी के आदरणीय नेताजी को अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाये।’’

Open in App
ठळक मुद्देसरकार द्वारा मुलायम सिंह यादव को 'पद्म विभूषण' देने के एलान पर सपा के नेता खुश नहीं है। उनकी मांग है कि 'नेताजी' को 'पद्म विभूषण' के बजाय देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान 'भारत रत्न' मिलनी चाहिए। इस तरह की मांग सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और डिंपल यादव ने भी किया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अति प्रतिष्ठित पुरस्कार 'पद्म विभूषण' दिये जाने के ऐलान के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने की मांग की है। 

इस पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया है। ऐसे में मौर्य ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा है

मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत सरकार ने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर नेताजी के व्यक्तित्व, कर्तृत्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये उनके योगदान का उपहास किया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।’’ 

मामले में सपा ने क्या कहा है

उधर, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘धरतीपुत्र स्वर्गीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता। हम सभी के आदरणीय नेताजी को अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाये।’’ 

डिंपल यादव ने की है यह मांग

ऐसे में डिंपल यादव का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मुलायम सिंह यादव को 'पद्म विभूषण' देने के एलान पर बोलती हुई नजर आ रही है। वीडियो में डिंपल यादव को इस मामले में सवाल उठाते हुए उनके द्वारा यह कहा गया है कि वे सरकार से 'नेताजी' के लिए देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान 'भारत रत्न' के लिए मांग करेंगी।  

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने यह कहा है

इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिये जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर इटावा में संवाददाताओं से कहा कि मुलायम को उनके काम के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। 

शिवपाल ने कहा कि सपा संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने गरीबों, मजदूरों, युवाओं, छात्रों, वकीलों और बेरोजगारों की आवाज उठाई और समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि नेताजी ने रक्षा मंत्री के रूप में सैनिकों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसले लिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषित पद्म पुरस्कारों के तहत पद्म विभूषण अवार्ड के लिए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम का ऐलान किया है। 

टॅग्स :मुलायम सिंह यादववायरल वीडियोडिंपल यादव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई