लाइव न्यूज़ :

केंद्र ने क्यों लगाया पीएफआई पर बैन और क्या हैं आरोप? जानिए प्रतिबंध को लेकर सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में क्या दलीलें दी हैं

By विनीत कुमार | Updated: September 28, 2022 08:35 IST

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर केंद्र सरकार ने पांच साल का बैन लगाया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में पीएफआई को लेकर कई बातें कही गई हैं। जानिए..

Open in App
ठळक मुद्दे पीएफआई पर आतंकी कनेक्शन, देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने के कदमों को बढ़ावा देने के आरोपनोटिफिकेशन के अनुसार पीएफआई ‘राष्ट्र विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने और विशेष वर्ग को कट्टरपंथी बनाने’ की कोशिश में जुटा था। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीएफआई के ISIS) जैसे वैश्विक आतंकवादी समूहों के साथ संबंधों की बातें सामने आ चुकी हैं।

नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों में रहा है। केंद्र सरकार ने अब इस संगठन पर कार्रवाई करते हुए इसे पांच साल के लिए प्रतिबंधिक कर दिया है। साथ ही पीएफआई के 8 सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में पीएफआई को 'गौरकानूनी संस्था' बताया गया है। आखिर अपने नोटिफिकेशन में केंद्र सरकार ने पीएफआई को लेकर क्या-क्या बातें कही हैं, जानिए...

- पीएफआई और उसके सहयोगी या सहयोगी या मोर्चे खुले तौर पर एक सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक संगठन के रूप में काम करते हैं, लेकिन वे एक विशेष वर्ग को कट्टरपंथी बनाने के लिए गुप्त एजेंडा चला रहे हैं। यह लोकतंत्र की अवधारणा को कमजोर करने की दिशा में काम कर रहा है और संवैधानिक प्राधिकार और देश के संवैधानिक ढांचे के प्रति सरासर अनादर है।

- अधिसूचना में कहा गया है कि पीएफआई और उसके सहयोगी या सहयोगी या मोर्चे गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए नुकसानदायक हैं। इससे देश की सार्वजनिक शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के बिगड़ने का खतरा है। इससे देश में उग्रवाद को प्रोत्साहन मिलने की आशंका है।

- नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि पीएफआई के कुछ संस्थापक सदस्य स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के नेता हैं और पीएफआई के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के साथ संबंध हैं। दोनों संगठन देश में प्रतिबंधित हैं।

- नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) जैसे वैश्विक आतंकवादी समूहों के साथ PFI के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के कई उदाहरण हैं। अधिसूचना के अनुसार पीएफआई और उसके सहयोगी या मोर्चे देश में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा देकर एक समुदाय में कट्टरपंथ को बढ़ाने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि इस तथ्य से होती है कि कुछ पीएफआई कैडर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं।

- नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार का दृढ़ मत है कि पीएफआई और उसके सहयोगियों या सहयोगियों या मोर्चों को तत्काल प्रभाव से एक गैरकानूनी संघ के रूप में घोषित करना जरूरी है।'

टॅग्स :पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेरल में आर्मी जवान पर हुआ हमला, हमलावरों ने जवान के हाथ बांधे, पीठ पर लिखा- पीएफआई

भारतपुणे में पीएफआई के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, स्कूल इमारत की दो मंजिलों को सील किया, यहां दी जाती थी कट्टरता की ट्रेनिंग

भारतएनआईए ने कोर्ट में दाखिल किये आरोप पत्र में कहा, "पीएफआई देश के खिलाफ 'युद्ध छेड़ने' की योजना पर काम कर रही थी"

भारतकेरल में एक्शन में एनआईए, पीएफआई के खिलाफ 56 जगहों पर एक साथ छापे

भारतभाजपा विधायक को PFI से मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, रडार पर पीएम मोदी और अन्य दिग्गज नेता

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक