लाइव न्यूज़ :

Weather Forecast: उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा, गंडक नदी उफान पर, दो दिन से भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 16, 2021 20:17 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी देश नेपाल और गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों से हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देजल संसाधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह सचेत रहने का निर्देश दिया।मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार, भारी बारिश होने की आशंका है।नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से सधारण वर्षा होने की सम्भावना है।

पटनाः बिहार में मॉनसून आने के साथ ही बाढ़ का तांडव शुरू हो चुका है। मौसम विभा ने रेड अलर्ट जारी किया है। दो दिन से भारी बारिश हो रही है। 

 

नेपाल की तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में उफान जारी है। वाल्मीकिनगर बराज से फिलहाल 4 लाख 8 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके बाद राज्य के नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है। भारतीय और नेपाली जल अधिग्रहण क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

पानी से बिहार के कई इलाके जलमग्न

बुधवार सुबह 11:00 बजे तक गंडक बराज से 408000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है। गंडक बराज के सभी फाटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खोल दिया गया है। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है, जिसे लेकर जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट पर है। नेपाल से आ रही पानी से बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गये है। जलस्तर के कारण जहां अन्य इलाकों में तेजी से पानी फैल रहा है।

 जगह-जगह पर बाढ़ का पानी घुसकर तांडव कर रहा

वही तटबंध और बांधों पर 24 घंटे अभियंता और कर्मियों के मुश्तैद रहने का आदेश जारी किया गया है। नारायणी नदी का पानी लाल निशान से पीला निशान पर आ पहुंची है। गंडक बराज के सभी 36 फाटक को खोल दिया गया है. वही तटबंधों के अंदर बसे लोगों को बाहर आने की अपील की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी नदियों के चलते रामनगर, दोन इंलाका, मसान नदी के चलते झारमुई अजमल नगर सहित चौतरवा बिजली सब स्टेशन सहित सड़कों पर घुटना से लेकर कमर भर पानी बह रहा है, जगह-जगह पर बाढ़ का पानी घुसकर तांडव कर रहा है।

बाढ़ का भीषण पानी पूरे गांव में घुसा

गंडक नदी में बाढ़ आने से छोटी नावों का परिचालन प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले को पूरी तरह अलर्ट किया है। मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक भी की है। बताया जा रहा है कि बगहा के पंचायत सलहा बरिआरवा गांव के झारमहुई में मसान नदी के बाढ़ का भीषण पानी पूरे गांव में घुस गया है।

पानी की वजह से एक दूसरे गांव से सम्पर्क मार्ग भी टूट गई है, जिसको लेकर लोग भय भीत हो चले है। पास- पड़ोस के करीब आधा दर्जन गांव से जोङने वाली सड़क मार्ग ध्वस्त हो गई है, जबकि रोड पर दो फुट पानी बह रहा है। इधर, नौरंगिया के फचफेड़वा में गांव में मनोर नदी का दबाव भारी बारिश के साथ ही पहाड़ी नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्वि जारी है।

पटना सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया

पहाडी नदियों के जल स्तर में हो रही लगातर वृद्वि से बगहा दो के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. एसडीएम शेखर आंनद ने बताया कि दो दिनों से जारी बारिश के बाद पहाड़ी नदी मनोर भापसा झिकरी एवं कोसिल नदी के जल जस्तर में लगतार वृद्धि हो रही है। वहीं, राज्य में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को बिहार के लिए एक नारंगी बुलेटिन जारी किया, जिसमें राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है। केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में गंडक और बूढ़ी गंडक नदी के लिए ऑरेंज फ्लड बुलेटिन जारी किया है। बुधवार सुबह 8 बजे तक बिहार में गंडक और बूढ़ी गंडक नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं।

गंडक नदी में नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई

सीडब्ल्यूसी की एडवाइजरी के अनुसार बिहार के गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी 62.4 मीटर के स्तर पर बढती हुई प्रवृत्ति के साथ बह रही थी, जो कि 62.22 मीटर के खतरे के स्तर से 0.18 मीटर ऊपर और 64.36  मीटर (2020-07-24)) के अपने पिछले एचएफएल से 1.96 मीटर नीचे है। इसबीच गंडक नदी में नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने भारी वर्षा और संभावित बाढ़ के हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग और सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग विभाग पूरी तरह अलर्ट रहें।

टॅग्स :पटनामौसममौसम रिपोर्टनेपाल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

क्राइम अलर्टन खाता न बही, जो फरमान सुना दिया वही सही?, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कोसी-सीमांचल के दियारा में आज भी अघोषित रूप से गुंडा बैंकर्स राज?

भारत अधिक खबरें

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

भारतThiruvananthapuram Nagar Nigam Results 2025: कुल 101 सीट, NDA 50, LDF 29, UDF 19?, 45 वर्षों से एलडीएफ सत्ता खत्म, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा