लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: वरदान को अभिशाप बनाते हम इंसान और आडम्बर में जीता समाज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 09:44 IST

हम साइकिल की उपयोगिताओं का कितना भी महिमामंडन करें लेकिन साइकिल से चलने वालों को न सम्मान की नजर से देखते हैं, न रोड में उनके सुरक्षित चलने की व्यवस्था करते हैं।

Open in App

हेमधर शर्मा

बारिश इस साल फिर देश के अधिकांश हिस्सों में जल-थल एक कर रही है। ज्यादा दिन नहीं बीते जब लू झुलसा रही थी और हम ईश्वर से बारिश की प्रार्थना कर रहे थे। ईश्वर तो दयालु है, भरपूर देता है लेकिन हमारा दामन ही शायद इतना छोटा है कि उसमें कोई चीज ज्यादा समा नहीं पाती और ईश्वर के सारे वरदान हमारे लिए अभिशाप बन कर रह जाते हैं।

अब जैसे बादल हमें इतना पानी दे रहे हैं लेकिन सब जानते हैं कि बारिश बीतते न बीतते जलकिल्लत फिर शुरू हो जाएगी और गर्मी आने के पहले तो त्राहि-त्राहि मच जाएगी। यह हाल सिर्फ हमारे देश का ही नहीं, शायद सारी दुनिया का है। इसीलिए चीन ने स्पंज शहरों का विकास शुरू किया है, जहां ऐसी छिद्रदार संरचनाएं बनाई जाती हैं, जिनसे अतिरिक्त पानी जमीन के भीतर जा सके। यूनाइटेड किंगडम में भी बारिश के पानी को संभालने के लिए सस्टेनेबल अर्बन ड्रेनेज सिस्टम अपनाया गया है, जिसके अंतर्गत बारिश का पानी सीधे नालों में न जाकर जमीन में सोख लिए जाता है। यही काम हमारे देश में पहले पेड़ किया करते थे।

उनकी जड़ें बारिश के पानी को जमीन में जमा कर लेती थीं और भूजलस्तर इतना ऊपर बना रहता था कि अकाल के समय भी लोग कम से कम पानी के अभाव में तो दम न तोड़ें। हम तो अपनी विरासतों को भूलते जा रहे हैं लेकिन क्या विदेशियों को भी पेड़ों, ताल-तलैयों के जरिये बारिश का पानी रोकने की सस्ती तकनीकों का ज्ञान नहीं है।हमारे देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजों को हम कितना भी कोसें लेकिन राजमार्गों के दोनों किनारों पर उन्होंने जो पेड़ लगाए थे, वे कई जगह आज भी राहगीरों को छाया व फल और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं।

आज हम राजमार्गों के किनारे फलदार पेड़ों के बजाय फूलदार पौधे लगाते हैं जो सुंदरता तो जितनी भी बिखेरते हों, रख-रखाव के नाम पर राजकोष को चूना जरूर लगाते हैं। कहते हैं एक बार अकाल के दौरान गांधीजी ने अमीरों को सुझाव दिया था कि वे अपनी बगिया में गुलाब की जगह फूल गोभी लगाएं। अब जहां तक सौंदर्य की बात है, वह तो देखने का अपना-अपना नजरिया है, लेकिन उस समय भी गांधीजी का विरोध करने वाले सौंदर्यप्रेमी कम नहीं थे और आज तो उपयोगितावादियों की आवाज नक्कारखाने में तूती की तरह भी सुनाई नहीं देती।

यह ठीक है कि अमीरों की आंखों को गुलाब का फूल सुकून देता है लेकिन गरीबों का पेट तो गोभी का फूल ही भरता है। हकीकत लेकिन यह है कि गरीबों के देश में भी उपयोगिता की बात करने वालों को हिकारत की नजर से ही देखा जाता है। हम साइकिल की उपयोगिताओं का कितना भी महिमामंडन करें लेकिन साइकिल से चलने वालों को न सम्मान की नजर से देखते हैं, न रोड में उनके सुरक्षित चलने की व्यवस्था करते हैं।

प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित होने का रोना खूब रोते हैं लेकिन बाजार में यूज एंड थ्रो पेन की ऐसी बाढ़ लाते हैं कि रिफिल वाले पेन ढूंढ़े नहीं मिलते, स्याही वाले पेन तो दूर की बात है। प्लास्टिक के चम्मच-कड़छुल तक का उपयोग करते हैं और फिर हैरानी जताते हैं कि कैंसर इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है।

टॅग्स :मानसूनबाढ़भारतमुंबईदिल्लीअसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर