नई दिल्ली:केरल के वायनाड जिले में तबाही के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऐलान किया कि वो पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों वायनाड में भूस्खलन होने से काफी तबाही मची, इसके कारण 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस बीच देशभर से वहां के लिए मदद पहुंचाई जा रही है। इस बात की घोषणा कर्नाटक सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए की।
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, 'वायनाड में दुखद भूस्खलन से हुए नुकसाने से उबरने के लिए, कर्नाटक केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है। मैंने केरला सीएम श्री को समर्थन में और घोषणा की कि कर्नाटक पीड़ितों के लिए 100 घरों का निर्माण करेगा। हम सब मिलकर आशा का पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापन करेंगे'।
कांग्रेस महासचिव और अलाप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'जरूरत की इस घड़ी में हमारी मदद करने के लिए वायनाड और केरल के लोग हमारे पड़ोसी राज्य कर्नाटक के हमेशा बेहद आभारी रहेंगे।'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाएगी। राहुल गांधी ने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ गुरुवार और शुक्रवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया।
इस बीच, केरल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) के विधायकों ने शनिवार को घोषणा की थी कि वे एक महीने का वेतन 50,000 रुपए 'मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष' में दान करेंगे।