बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए हैं। सीएम ने कहा कि 35000 की क्षमता और 3 लाख फैंस पहुंच गए। भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है।" भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "विजय समारोह के दौरान एक बड़ी त्रासदी हुई। यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ। सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।"
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हुए हैं। दो तीन लाख से ज्यादा लोग जुटे थे जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में 35000 दर्शक ही आ सकते थे। न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं और मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की।
यह भगदड़ तब हुई जब हजारों प्रशंसक अलग अलग दरवाजों से स्टेडियम के भीतर घुसने के लिये जमा हो गए। पुलिस के लिये उन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया जिससे अफरा तफरी फैल गई और खुशी का माहौल गम में बदल गया । पुलिस ने कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सम्मान में आयोजित समारोह से पहले स्थिति नियंत्रण में लाने के लिये हल्का बलप्रयोग भी किया।
इस बीच खिलाड़ियों का सम्मान समारोह स्टेडियम के भीतर जारी रहा । स्टेडियम के बाहर लोगों के गिरने, पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाने और एंबुलेंस में लोगों के अचेत होने की तस्वीरें लगातार आती रही । अचेत हुए लोगों को सीपीआर देने के दृश्य भी सामने आये।
घायलों को बोरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मौत का कारण दम घुटना हो सकता है । अस्पताल में भी ह्र्दय विदारक दृश्य देखने को मिले जहां अपने प्रियजनों को खोने वाले लोग आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे ।
घायलों को शिवाजीनगर के बॉरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल तथा स्थानीय वैदेही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले, वैदेही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया था, ‘‘कुल सोलह लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार मृत थे। जान गंवाने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है।
उनकी उम्र 20-30 वर्ष के बीच है....। शेष 12 घायलों की हालत स्थिर है।’’ उन्होंने बताया कि मौत का कारण दम घुटना हो सकता है। वैसे, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आरसीबी टीम के लिए स्टेडियम में आयोजित विशेष सम्मान समारोह से पहले पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रशंसक सम्मान समारोह स्थल पर उमड़ पड़े। सामने आये वीडियो/तस्वीरों में पुलिस घायलों और बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाती दिख रही है। इन वीडियो/तस्वीरों में कुछ ऐसे लोग नजर आ रहे हैं जो बेहोशी की हालत में थे और आसपास के लोगों द्वारा उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर)’ दिया जा रहा था।
पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एक ही समय पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बेंगलुरु पुलिस ने यातायात के बारे में सलाह (परामर्श) दी थी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल वैध टिकट और पास-धारक लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
पुलिस ने इस परामर्श में कहा था, ‘‘चूंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जनता से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।’
बेहद हृदयविदारक घटना : बेंगलुरु में भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बेंगलुरू में हुई भगदड़ की घटना को “बेहद हृदय विदारक” बताया। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भगदड़ में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के जुटने के बाद मची भगदड़ में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।