लाइव न्यूज़ :

भाजपा नेता बीएल संतोष के खिलाफ हैदराबाद में लगे 'वांटेड' के पोस्टर, भाजपा ने बताया बीआरएस की साजिश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 16, 2023 18:40 IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष का कथिक पोस्टर चस्पा हुआ है, जिस पर संतोष की फोटो के साथ 'वांछित' और 'लापता' लिखा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष का कथिक पोस्टर हैदराबाद में कुछ स्थानों पर हुआ चस्पा पोस्टर में बीएल संतोष की फोटो के साथ 'वांछित' और 'लापता' लिखा हुआ हैभाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति द्वारा ऐसे पोस्टरों को लगाया गया है

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के कविता पर दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा जैसे-जैसे कसता जा रहा है। तेलंगाना के सत्तारूढ़ बीआरएस और भाजपा के बीच रोजाना संघर्ष तेज होता जा रहा है।

दोनों दलों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच गुरुवार को हैदराबाद में कुछ स्थानों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष का कथिक पोस्टर चस्पा हुआ है, जिस पर संतोष की फोटो के साथ 'वांछित' और 'लापता' लिखा हुआ है।

इस संबंध में तेलंगाना भाजपा ने आरोप को ठीकरा सीधे सूबे में सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति पर लगाया कि वो अब पोस्टर के जरिये भाजपा नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के कथित पोस्टरों में 'विधायकों की खरीद-फरोख्त में अव्वल' और 'मोदी के 15 लाख रुपये वादे' को भी पोस्टर पर लिखा गया है।

मामले में तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने आरोप लगाया कि पोस्टरों के पीछे सत्तारूढ़ बीआरएस का हाथ है। उन्होंने दावा किया, ''उनको (बीएल संतोष) की छवि को खराब करने के लिए सत्ताधारी दल के द्वारा ऐसा किया जा रहा है"

भाजपा प्रवक्ता सुभाष के अलावा संतोष के खिलाफ लगाये गये पोस्टरों के बारे में तेलंगाना में आरएसएस के प्रांत कार्यवाह कच्छम रमेश ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है कि संतोष के खिलाफ ऐसे पोस्टर हैदराबाद में चिपकाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही संघ के प्रमुख पदाधिकारी कच्छम रमेश ने कहा कि न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे तेलंगाना को पता है कि बीएल संतोष का एक ही पता है और राज्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते हैं। इसलिए ऐसे पोस्टरों पर हंसने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता है।

रमेश ने कहा, "सभी जानते और समझते हैं कि बीएल संतोष के खिलाफ ऐसे पोस्टर केवल राजनीतिक मकसद से लगाए गए हैं, इसलिए उन पर लगाये गये आरोपों के बारे में बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस बीएल संतोष के समर्थन में कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने केवल इतना कहा कि यह देखना भाजपा का काम है कि क्या इस तरह के पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाना है या नहीं क्योंकि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

टॅग्स :हैदराबादतेलंगानाके चंद्रशेखर रावके कविताप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारत"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई