चेन्नई: तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने 12 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तमिलनाडु के मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने मंगलवार को विरुधुनगर में एक महिला को अपने हाथ में पकड़े हुए कागजात के साथ मारते हुए दिखाया गया है। मंत्री ने कथित तौर पर महिला के सिर पर उस समय प्रहार किया, जब वह शिकायत करने के लिए उनसे मिलने आई थी।
घटना के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक ट्वीट में कहा, "क्या लोग आपके गुलाम हैं? डीएमके के मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने विरुधुनगर, पलवनथम गांव में समाधान की मांग कर रही गरीब मां को मारा।" उन्होंने कहा, "हम आपको सूचित करते हैं कि मंत्री को अगले 48 घंटों के भीतर इस्तीफा दे देना चाहिए या तमिलनाडु भाजपा उनके घर को घेर लेगी।"