लाइव न्यूज़ :

मुस्लिम युवक को बचाने के लिए भीड़ से अकेला ही भिड़ गया सिख पुलिसकर्मी, बहादुरी को देश कर रहा है सलाम

By राहुल मिश्रा | Updated: May 26, 2018 11:42 IST

लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि अगर यह पुलिसकर्मी न होता तो यह युवक भीड़ के हाथों बेमौत मारा जाता।

Open in App

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हर तरफ बस इसी वीडियो की चर्चा की जा रही है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर और रिट्वीट कर रहे हैं। यह वीडियो भीड़, एक युवक और एक बहादुर सिख पुलिसकर्मी से संबंधित है। वीडियो में भीड़ से घिरा पुलिसकर्मी गुस्से से भरे लोगों से एक मुस्लिम लड़के को बचाता दिख रहा है। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि अगर यह पुलिसकर्मी न होता तो यह युवक भीड़ के हाथों बेमौत मारा जाता।

यह है पूरा मामला-ख़बरों की मानें तो यह वीडियो मूलरूप से उत्तराखंड के नैनीताल शहर का है। युवक की जान की रक्षा करने वाले की पुलिसकर्मी का नाम सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह है। वहीं ये घटना 22 मई की बताई जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त की है जब यह युवक लड़की (दोस्त) से मिलने रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक मंदिर गया था। सोशल मीडिया पर सिख पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ हो रही है।

हिन्दू-मुस्लिम से जुड़ा है मामला-रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 22 मई को नैनीताल शहर के एक मंदिर में यह लड़का अपनी दोस्त से मिलने पहुंचा था और लड़का व लड़की दोनों मंदिर परिसर में ही बैठे हुए थे। उन्हें साथ बैठा देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दी। पूछताछ के समय पता लगा कि कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू समुदाय से है। ये दोनों मिलने के लिए मंदिर पहुंचे थे। इतनी जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और लड़के के साथ मारपीट करने लगे। हालांकि इस बीच लड़की ने बचाव करने की कोशिश की तो लोगों ने उसे धक्का देकर साइड कर दिया।

 

अकेले ही भीड़ से भिड़ गए गगनदीप सिंह-सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति के नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन लोग बहुत गुस्से में थे। ऐसे में सबसे पहले गगनदीप ने मुस्लिम लड़के को ढूंढा और उसे अपने साथ ले जाने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह से ये भी कह रही है कि इस युवक को हमारे हवाले कर दे। जब इंस्पेक्टर ने युवक को लोगों को नहीं सौंपा तो भीड़ द्वारा पुलिस विरोधी नारे लगाने लगी।

इस सब की परवाह किए बिना गगनदीप प्रेमी जोड़े की मदद से पीछे नहीं हटे और उन्होंने मुस्लिम युवक को अपने पास खींच लिया। हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी को भीड़ की धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में भीड़ तितर-बितर हो गई और युगल को पुलिस थाने लाया गया जहां से उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस युवक के साथ आई लड़की ने जब भीड़ में खड़े एक व्यक्ति से पूछा कि क्यों मार रहे हो तो वह कहता है- ‘हम उसे टुकड़ों में काट देंगे। तुम एक हिंदू हो और मुसलमान के साथ घूमती हो, मैं तुम्हें भी काट दूंगा।’

टॅग्स :वायरल वीडियोवायरल कंटेंटप्रेरणादायकउत्तराखंड समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई