लाइव न्यूज़ :

बच्चे ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से पूछा- प्रधानमंत्री कैसे बनते हैं? मिला ये जवाब...

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 26, 2018 20:59 IST

महाराष्ट्र और गोआ के विभिन्न ज़िलों से दिल्ली आए 37 बच्चों के लिये 26 जून की शाम एक यादगार शाम बनी। लोकमत के 'संस्कार के मोती' कार्यक्रम के तहत  इन बच्चों की मुलाकात उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के से हुई। इस दौरान बच्चों के बीच काफी देर तक बच्चों के सवाल-जवाब का सिललिला चलता रहा।

Open in App

नई दिल्ली, 26 जून: महाराष्ट्र और गोआ के विभिन्न ज़िलों से दिल्ली आए 37 बच्चों के लिये 26 जून की शाम एक यादगार शाम बनी। लोकमत के 'संस्कार के मोती' कार्यक्रम के तहत  इन बच्चों की मुलाकात उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के से हुई। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों के पास सवाल भी थे लेकिन उप राष्ट्रपति जैसे बड़े पद पर आसीन व्यक्ति से मिलने की नर्वसनेस जैसी कोई चीज बच्चों में दिखाई नहीं दे रही थी। बस था तो उत्साह।

उप राष्ट्रपति नायडू ने आते ही बच्चों से सवाल शुरू कर दिये। उन्होंने पूछा बच्चे कहाँ पढ़ते है। क्या वो होस्टल में रहते है, किस तरह के स्कूल-सरकारी या प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। नायडू ने बच्चों से बातचीत अपने बचपन के बारे में बता कर किया। नायडू ने कहा कि वो रोज़ 3 किलोमीटर चलकर जाते थे स्कूल में पढ़ने। उन दिनों बिजली नही होती थी तो दीये की टिमटिमाती रोशनी में ही पढ़ाई करते थे। इसके बाद शुरू हुआ सवालों का दौर।

चूँकि नायडू स्वयं एक छोटे से गांव से आते हैं, इसलिए उन्होंने बच्चों से अपनी मातृभाषा को महत्व दें और बाकी भाषा सीखें लेकिन मातृभाषा की तिलांजली दिये बिना। इसको समझाने के लिये नायडू ने बहुत ही आसान सा उदाहरण दिया। उन्होंने अपना चश्मा उतारते हुए कहा मातृभाषा मतलब आपकी आँखें।

अब अगर आँखों की रोशनी ठीक करनी हो तो चश्मा मतलब दूसरी भाषा सीखना पड़ेगा। लेकिन आँखें ठीक होने पर ही चश्मा काम आता है। उन्होंने बच्चों को ये भी बताया कि कैसे उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि अगर आपको अपनी बात एक बड़ी संख्या तक पहुंचानी हो तो हिंदी आना आवश्यक है।

नायडू ने बताया कि उनके दादाजी के जीवन से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि उनकी माँ की मृत्यु जब वो लगभग 2 वर्ष के थे तभी हो गयी थी। थोड़े समय बाद उनके पिता भी चल बसे। ऐसे में उनके दादा ने ही उन्हें पालपोस कर बड़ा किया। नायडू ने बच्चों से 5M का सफलता का मंत्र भी शेयर किया। ये 5M हैं, माता-पिता, मातृभाषा, जन्मभूमि मातृभूमि और मार्गदर्शक (गुरु)।

इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में नायडू ने कहा कि संसद जिस आदर्श तरीक़े से चलना चाहिये वैसे नहीं चल रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनका ये मानना है कि संसद में लोगों की समस्याओं के बारे में बात होनी चाहिए। अगर किसी के पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो उन्हें वाकआउट करना चाहिए। इसे उन्होंने टॉक ऑउट और वाकआउट का नाम दिया।

पूरा कमरा हँसी से गूंज पड़ा जब नांदेड़ से नीतेश ने नायडू से पूछा कि प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं। नायडू जो अपनी हाज़िर जवाबी के लिए जाने जानते हैं, कहा अभी नरेंद्र मोदी हैं उनका कार्यकाल और आगे भी चलेगा। उन्होंने नीतेश को समझाया कि कैसे संस्कार और संस्कृति में क्या फर्क है।

नायडू ने बच्चों से उनकी पहली हवाई यात्रा के बारे में भी पूछा। कुल मिलाकर बच्चों के लिये 26 जून निश्चित रूप से एक यादगार दिन रहा और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बच्चों को जीवन के कई सबक दे डाले।

टॅग्स :वेंकैंया नायडूमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई