लाइव न्यूज़ :

WATCH: त्रासदी से खुद को बचाने की जद्दोजहद, धराली में बादल फटने के बाद मलबे से निकलता शख्स; दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: August 6, 2025 12:01 IST

Uttarkashi Cloudburst Video: धराली गाँव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। बचाव अभियान जारी है, भारतीय सेना और अन्य एजेंसियाँ लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में सहयोग के लिए काम कर रही हैं।

Open in App

Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने के बाद स्थिति भयावह हो गई है। चारों तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का काम जारी है। इस बीच, धराली गांव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तबाही के बाद खुदको बचाने की जंग करता दिख रहा है। 

वीडियो में शख्स कीचड़ और मलबे से खुद को बचा रहा है। बादल फटने के बाद वह फंस गया और किसी तरह से खुद को कीचड़ से निकाल रहा है। जबकि दूसरा शख्स तबाही के बीच सुरक्षित बचने के लिए बेताब भागता रहा।

इस पूरी घटना का वीडियो दूर से देख रहे चश्मदीदों ने बनाया जो जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और शख्स को सुरक्षित निकलने के लिए हिम्मत दे रहे थें।

गौरतलब है कि धराली और सुखी टॉप क्षेत्र में दो बादल फटने से व्यापक तबाही हुई, जिसका सबसे ज़्यादा असर धराली पर पड़ा। इस क्षेत्र में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ भी आई।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर आई अचानक बाढ़ से सुंदर धराली गाँव का लगभग आधा हिस्सा तबाह हो गया।

धराली, गंगा नदी के उद्गम स्थल गंगोत्री जाने वाले रास्ते में एक प्रमुख पड़ाव है। बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 130 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, मलबे से अभी तक कोई शव नहीं मिला है। भारतीय सेना ने फंसे हुए लोगों का पता लगाने और चल रहे राहत कार्यों में सहायता के लिए MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के नेतृत्व में बचाव और राहत कार्य जारी हैं। उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 130 से ज़्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ज़िला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लगातार संपर्क में है।

धराली के खीरगढ़ इलाके में हुए भूस्खलन के कारण बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया।

14 राजपूत राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, लापता सैनिकों और यूनिट के अपने बेस को हुए नुकसान जैसी चुनौतियों के बावजूद, महत्वपूर्ण बचाव कार्यों में 150 कर्मियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "सेना से संपर्क टूट जाने, यूनिट के बेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी जा रही हैं।"

टॅग्स :Uttarkashiउत्तराखण्डUttarakhand
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई