लाइव न्यूज़ :

UP Board Result: यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट से लखनऊ के छात्र-छात्रा का नाम नहीं, - 12,803 छात्र-छात्राएं हुए फेल

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 28, 2025 16:07 IST

UP Board Result: लखनऊ में बोर्ड परीक्षा में बैठे 1,03,778 विद्यार्थी, 12,803 छात्र-छात्राएं हुए फेल

Open in App

UP Board Result:  वर्षों से जो ना हो पाया, उसे आठ वर्षों में कर दिखाया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब हर हफ्ते यह दावा करती है. फिर यह गिनने लगती है कि पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में यूपी का देश में पहला स्थान है. इस तरह के करीब 50 से अधिक दावे योगी सरकार करती है. परंतु अब योगी सरकार इस बात का उल्लेख तक नहीं करती कि इस बार की बोर्ड परीक्षा की मेरिट में लखनऊ के एक भी छात्र-छात्रा का नाम नहीं है. जबकि लखनऊ में एक अच्छे स्कूल और कॉलेज हैं.

इस स्कूल और कॉलेजों के समारोह में सीएम योगी और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आए दिन शामिल होते हैं और यूपी की तमाम उपलब्धियों का बखान करते हैं. लेकिन बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद सीएम योगी से लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तह चुप्पी साधे हुए हैं. 

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के पास जवाब नहीं : 

इसकी वजह है यूपी बोर्ड परीक्षा में लखनऊ का बेहद खराब प्रदर्शन. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार हाईस्कूल और इंटर के 51,44,375 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 45,02,896 छात्र-छात्रा परीक्षा में पास हुए. अब बात करते हैं लखनऊ की तो इस बार प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ शीर्ष 10 में स्थान तक नहीं बना पाया. हाईस्कूल में जिले का 16वां और इंटर में 48 वां स्थान रहा. लखनऊ में हाईस्कूल और इंटर के कुल 1,03,778 विद्यार्थी यूपी बोर्ड में शामिल हुए. इनमें से 90,371 विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12,803 छात्र-छात्राएं फेल हो गए.  हाईस्कूल परीक्षा में जिले का परिणाम 92.78 प्रतिशत रहा.

वहीं इंटरमीडिएट में परिणाम 81.17 प्रतिशत दर्ज किया गया. लखनऊ के इस परीक्षा परिणाम पर अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि एक समय था जब यूपी बोर्ड की प्रदेश की मेरिट में लखनऊ के स्कूलों का दबदबा रहता था, लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि बोर्ड की मेरिट लिस्ट में लखनऊ के एक भी बच्चे का नाम नहीं है.

हालात यहां तक पहुंच गए कि दो साल से लखनऊ का एक भी छात्र प्रदेश की मेरिट में जगह नहीं बना पाया.  क्या लखनऊ में मेधा की कमी हो गई है? अब इस सवाल का जवाब सूबे की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी नहीं दे रही हैं. वह कहती हैं कि उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं है. इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों से बात करने के बाद ही वह कुछ बता सकेंगी. 

एक समय मेरिट में छाए रहते थे लखनऊ के बच्चे : 

करीब पन्द्रह वर्ष पहले लखनऊ के कुछ चुनिंदा स्कूलों के छात्र ही मेरिट में छाए रहते थे. एक स्कूल के चार-चार बच्चे मेरिट में दिखते थे. लखनऊ के दस स्कूलों के छात्र बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने की होड करते थे. इसके बाद शहर के तमाम नामी  स्कूलों ने यूपी बोर्ड के बजाय सीआईएससीई का रुख कर लिया. तो लखनऊ ने अन्य स्कूलों के बच्चे बोर्ड की मेरिट  में आने लगे यह सिलसिला दो साल पहले टूट गया.

अब दो साल से लखनऊ का एक भी ऐसा स्कूल नहीं है, जिसके किसी बच्चे ने मेरिट में जगह बनाई हो. लखनऊ के स्थान पर अब कानपुर, बाराबंकी और इसके नजदीकी शहरों के बच्चे बोर्ड की मेरिट में आने लगे है. स्थिति यह है कि अब छोटे जिलों और खासकर गांव-कस्बों के बच्चे मेरिट में जगह बना रहे हैं. इस बदलाव को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र कहते है कि लखनऊ के ज्यादातर नामी स्कूल यूपी बोर्ड छोड़ रहे हैं.

इसके अलावा यूपी बोर्ड से छात्रों और अभिभावकों का मोहभंग हो रहा है. इन दो वजहों के कारण बोर्ड की मेरिट लिस्ट से लखनऊ के छात्र-छात्रा गायब हो रहे हैं. अब बोर्ड की परीक्षा में ज़्यादातर सरकारी स्कूलों के कमजोर छात्र शामिल हो रहे हैं इस कारण से बोर्ड की मेरिट में लखनऊ के छात्र-छात्रा का नाम अब देखने को नही मिला रहा है. 

इस वजह से नहीं दिख रहा मेरिट में नाम 

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के इस कथन से शिक्षाविद भी सहमत हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के असीटेंटे प्रोफेसर सुशील पांडे कहते हैं कि लखनऊ से यूपी बोर्ड में टॉपर न निकलने की मुख्य वजह यूपी बोर्ड से छात्रों और स्कूलों का मोहभंग होना है. सुशील पांडेय के अनुसार, लखनऊ के जिन स्कूलों के बच्चे मेरिट में आते थे, उन्होंने सीबीएसई और आईसीएसई का रुख कर लिया है.

मिशनरी स्कूल पहले से यूपी बोर्ड में नहीं हैं. शहर के अन्य प्रमुख स्कूल भी यूपी बोर्ड से दूरी बना रहे हैं. शहर में रह रहे उच्च और मध्यम वर्ग के लोगों का भी यूपी बोर्ड के स्कूलों से मोहभंग हो रहा है. जो भी सक्षम है, वह यूपी बोर्ड में छात्रों को नहीं पढ़ाना चाहता.

जो आर्थिक तौर पर और पढ़ाई में भी कमजोर हैं, वे ही यूपी बोर्ड के स्कूल आ रहे हैं. ऐसे बच्चों में काफी सुधार करके भी इस काबिल बनाना आसान नहीं है कि उनको टॉपर बना दिया जाए. इस वजह से अब बोर्ड की मेरिट में लखनऊ के बच्चों का नाम नहीं आ पा रहा है. यह एक तरह का रिकॉर्ड है लेकिन इस रिकार्ड का सरकार उल्लेख नहीं करेंगी.  

बोर्ड परीक्षा का ब्यौरा : 

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे  : 2545815 यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में पास हुए बच्चे      :  2294122 

यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे : 2598560 यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा में पास हुए बच्चे  : 2108774 

लखनऊ में हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे  : 51,080लखनऊ में हाई स्कूल की परीक्षा में पास  हुए बच्चे : 47,393 

लखनऊ में इंटर की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे : 48,407लखनऊ में इंटर की परीक्षा में पास हुए बच्चे : 39,291

टॅग्स :यूपी बोर्डलखनऊSchool Education Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

क्राइम अलर्टUP News: प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत, सरकारी अस्पताल के बाहर लाश छोड़ गए कर्मचारी

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

भारतलियोनेल मेस्सी के इवेंट ऑर्गनाइजर को किया गया गिरफ्तार, हिंसक अराजकता के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी

भारतSasthamangalam ward: कौन हैं आर. श्रीलेखा?, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज की, सीपीआईएम उम्मीदवार अमृता आर को 708 वोटों से हराया

भारतमहाराष्ट्र विधान मंडल में विपक्ष के नेताओं का न होना सत्ताधारी दलों के लिए शर्म की बात?, संजय राउत ने कहा-बीजेपी और सीएम फडणवीस ने अपमान करने का लगातार किया काम

भारतTripunithura Municipality: NDA 21, LDF 20, UDF 12?, एनडीए ने एलडीएफ को 1 सीट से हराकर त्रिपुनिथुरा नगरपालिका पर किया कब्जा