लाइव न्यूज़ :

संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, BJP को हराने की अपील के साथ कोलकता में किसान नेता करेंगे जनसभा

By अनुराग आनंद | Updated: March 3, 2021 08:00 IST

किसान मोर्चा ने देश के लोगों से आग्रह किया है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में छह मार्च को अपने घरों में काले झंडे प्रदर्शित करें और कलाई पर काली पट्टी बांधे।

Open in App
ठळक मुद्देआठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर महिला आंदोलनकारी दिल्ली की सीमाओं और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन करेंगी।सोमवार को एसकेएम ने अपने घटक संगठनों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें आंदोलन को आगे ले जाने पर बात हुई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को हराने की अपील करने के लिए एसकेएम उन राज्यों में अपने नेताओं को भेजेगा, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

आंदोलनरत किसान छह मार्च को केएमपी (वेस्टर्न पेरिफेरल) एक्सप्रेस वे को भी अवरुद्ध करेंगे। गौरतलब है कि उस दिन किसान आंदोलन को सौ दिन पूरे हो जाएंगे। एसकेएम नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि छह मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से पांच घंटे के लिए एक्सप्रेसवे पर विभिन्न जगहों को अवरुद्ध किया जाएगा।

एसकेएम नेता कोलकाता में 12 मार्च को एक जनसभा करेंगे-

उन्होंने कहा कि एसकेएम नेता कोलकाता में 12 मार्च को एक जनसभा करेंगे जिसमें भाजपा को हराने की अपील की जाएगी। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि एसकेएम की टीमें भाजपा को हराने की अपील करने के लिए पश्चिम बंगाल और केरल समेत उन राज्यों में जाएंगी, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल बोले, सत्ता में बैठे लोग न्याय, संविधान की भाषा नहीं वोट की भाषा समझते हैं

सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त प्रेस वार्ता में राजेवाल ने कहा, “हम किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगेंगे। हम उन उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेंगे, जो भाजपा को हरा सकते हैं। भाजपा किसानों के मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रही है।” यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग न्याय, संविधान या सही गलत की भाषा नहीं समझते। उन्होंने कहा कि वह लोग केवल ताकत, चुनाव और वोट की भाषा समझते हैं।

योगेंद्र यादव बोले, सरकार जिस भाषा को समझती है किसानों ने उसी भाषा में वोट के जरिये चोट पहुंचाने का फैसला किया है

योगेंद्र यादव ने कहा, “इसलिए किसानों ने उन्हें वोट के जरिये चोट पहुंचाने का फैसला किया है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं उनके मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि इस पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों को सजा दे। इन्होंने किसान विरोधी कानूनों को लागू किया, किसानों का दमन किया और उन्हें अपमानित करने की कोशिश की।”

न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगने के लिए किसानों को फायदा बताकर आंदोलन के साथ जोड़ेंगे'

उन्होंने कहा कि यादव ने कहा कि मोर्चा के नेता कर्नाटक का दौरा भी करेंगे, जहां किसानों को विभिन्न फसलों पर एमएसपी से कम कम एक हजार रुपये कम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान, अपने उत्पाद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगने के लिए पांच मार्च को गुलबर्ग से शुरुआत कर मंडियों में भी जाएंगे।

महिला आंदोलनकारी दिल्ली की सीमाओं और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन करेंगी

उन्होंने कहा कि आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर महिला आंदोलनकारी दिल्ली की सीमाओं और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन करेंगी। सोमवार को एसकेएम ने अपने घटक संगठनों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें आंदोलन को आगे ले जाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई थी।

किसानों का ऐलान, आंदोलन के समर्थन में छह मार्च को अपने घरों में काले झंडे प्रदर्शित करें

मोर्चा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में छह मार्च को अपने घरों में काले झंडे प्रदर्शित करें और कलाई पर काली पट्टी बांधे। एसकेएम ने 15 मार्च को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित ‘निजीकरण विरोध दिवस’ का समर्थन करने का निर्णय लिया है। 

(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :किसान आंदोलनकोलकाताविधानसभा चुनावयोगेन्द्र यादव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्राइम अलर्टKolkata CA Murder: डेटिंग ऐप पर दोस्ती, होटल के कमरे में सीए की हत्या, पुलिस ने डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी

क्राइम अलर्ट60 वर्षीय प्रेमिका जोशीना ने 45 साल के प्रेमी इमरान से कहा- मुझसे शादी करो और अपने घर ले चलो?, बीवी-बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था, आगरा में गला घोट ली जान

भारतEarthquake in Kolkata: कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में आया भूकंप, बांग्लादेश में रहा केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई