लाइव न्यूज़ :

Ram Mandir Celebration: केंद्रीय वित्त मंत्री ने तमिलानाडु सरकार को घेरा, राज्य सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

By आकाश चौरसिया | Published: January 21, 2024 3:17 PM

22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलिकास्ट पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस फैसले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस फैसले की कड़ी शबदों में निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक बाद एक ट्वीट किए। 

Open in App
ठळक मुद्दे22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलिकास्ट पर तमिलनाडु सरकार ने लगाया प्रतिबंधकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस फैसले की कड़ी शब्दों में निंदा कीनिर्मला सीतारमन ने कहा कि तमिलनाडु में प्रभु श्री राम के 200 से ज्यादा मंदिर हैं

नई दिल्ली: 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलिकास्ट पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस फैसले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस फैसले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक बाद एक ट्वीट किए। 

उन्होंने कहा, "तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु में प्रभु श्री राम के 200 से ज्यादा मंदिर हैं। हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन, कीर्तन, प्रसादम एवं अन्नदान की अनुमति नहीं है।"  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वो द्रमुक नीत राज्य सरकार की इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने वाले और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है। लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बाटने, ख़ुशी मनाने से रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है, जबकि वह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं। 

केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है। यह इंडिया गठबंधन के प्रमुख साथी द्रमुक का हिंदू विरोधी कदम है। 

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार अनौपचारिक लाइव टेलीकास्ट प्रतिबंध को उचित ठहराने के लिए कानून व्यवस्था के बिगड़ने का दावा कर रही है। यह एक झूठी और फर्जी कहानी है। अयोध्या फैसले के दिन कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं थी। देश-भर यह समस्या वह दिन भी नहीं थी जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था। तमिलनाडु में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने के लिए लोगों में उमड़े स्वैच्छिक भागीदारी और भावना ने हिंदू विरोधी डीएमके सरकार को बेहद परेशान कर दिया है।

टॅग्स :निर्मला सीतारमणTamil NaduडीएमकेdmkBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतझारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दो सप्ताह के भीतर नहीं जमा करने पर बढ़ेगी मुसीबत, जानें मामला

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तीस हजारी कोर्ट ने दिया आदेश

भारतCentigrade Temperature Scale: साल का 139वां दिन खास, 1743 में 19 मई को सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित, जानें सिलसिलेवार ब्योरा

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट