नयी दिल्ली, 27 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हुई हिंसक झड़प में दिल्ली पुलिस के कई कर्मी घायल हो गये, जिनमें से एक कर्मी यहां एलएनजेपी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसके अलावा, घटना के दौरान घायल हुए दो किसान भी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल में अभी भर्ती हैं।
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के मेडिकल निदेशक सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘कल (मंगलवार को) घायल हुआ एक पुलिसकर्मी आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती है। उसकी गर्दन और सिर में चोट लगी है। लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। ’’
आईटीओ के पास मध्य दिल्ली में स्थित इस अस्पताल में कई अन्य घायलों को भी मंगलवार को लाया गया था। लेकिन उनमें से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आईटीओ पर ही सबसे पहले प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बल के कर्मियों के बीच मंगलवार को झड़प हुई थी।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात तक 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें एक थाना प्रभारी (एसएचओ) और 10 पुलिसकर्मी तथा 11 प्रदर्शनकारी थे।
इस बीच, अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं।
हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।