लाइव न्यूज़ :

Top News: बिहार चुनाव की रणनीति के लिए बीजपी की बैठक, गणेश चतुर्थी के साथ आज से गणेशोत्सव की शुरुआत

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2020 07:25 IST

Top News: बिहार चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की आज से दो दिनों की बैठक शुरू हो रही है। वहीं, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का भी कहर जारी है। कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार चुनाव के लिए आज से बीजेपी का मंथन, जेपी नड्डा और देवेंद्र फडनवीस सहित कई नेता लेंगे बैठक में हिस्साअगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार भी

बिहार चुनाव पर आज बीजेपी का मंथन

बिहार बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। इसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने सहित कई मुद्दों पर पार्टी विचार-विमर्श करेगी। बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के अनुसार ये डिजिटल बैठक होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

दुनिया में कोरोना से 8 लाख की मौत

दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अब तक पूरी दुनिया में 2.30 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गया है। दुनिया में अभी भी 66.05 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले आए और 5785 लोगों की जान चली गई। भारत में अब तक 54 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा भी 29 लाख के पार हो गया है।

24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

देश भर के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, हरदा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। एमपी के 12 जिले और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा के तटीय इलाकों में रहने वाले मछुआरों को अगले 24 घंटों के दौरान समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है।

आज गणेश चतुर्थी, कोरोना का दिख रहा है असर

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। ये उत्सव की शुरुआत है। भगवान गणेश का पूजन और गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है। हालांकि, इस बार कोरोना का असर गणेशोत्सव पर देखा जा सकता है। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मंदिर बंद हैं और सार्वजनकि तौर पर हर बार की तरह दिखने वाले भव्य पंडाल और सजावट इस बार नहीं दिखेंगे। विसर्जन और शोभायात्रा का आयोजन भी नहीं दिखेगा। कोरोना से संबंधित गाइडलाइन के साथ श्रद्धालु घर में इस बार बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

ENG Vs PAK: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रावले 171 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हैं। उन्होंने अब तक 269 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके लगाए हैं। वहीं, जोस बटलर 87 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से दो विकेट यासिर शाह ने चटकाए और एक सफलता शाहीन अफरीदी को मिली। 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०गणेश चतुर्थीकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)इंग्लैंड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वब्रिटेन में एक और भारतीय मूल की महिला का रेप, पुलिस ने 'नस्लीय हमले' के मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

भारतBihar Polls: नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिलाई लालू-राबड़ी सरकार की यादें, कहा- 2005 से पहले बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था

क्रिकेटINDW vs ENDW: महिला विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रन से जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची

क्रिकेटICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हराया, सोफी ने लिए 4 विकेट, ब्रंट ने जड़ा शतक

क्रिकेटWomen's World Cup 2025: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई