मेदिनीनगर (झारखंड), 26 अक्टूबर पलामू जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र में हजरत करीम साह की मजार में चोरी एवं तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चौनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गत 21 अक्टूबर को उक्त धार्मिक स्थल में चोरों ने दानपेटी में रखे 3200 रुपये चोरी कर लिये थे और इस प्रयास में तोड़फोड़ भी की थी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में संजर (21), फारुक (23) और राजा कुमार (26) को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।