लाइव न्यूज़ :

"राम मंदिर बनने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन मस्जिद गिराकर मंदिर बनाने से सहमत नहीं हूं", सनातन विरोधी उदयनिधि स्टालिन ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 19, 2024 07:57 IST

सनातन विरोधी टिप्पणियों के लिए विवादों में रहे डीएमके नेता उदयनीधि स्टालिन ने राम मंदिर पर कहा कि हम अयोध्या में बने राम मंदिर को इस कारण से उचित नहीं मानते हैं क्योंकि उसका निर्माण 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराकर किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसनातन विरोधी टिप्पणियों के लिए विवादों में रहे उदयनीधि स्टालिन ने राम मंदिर पर दी प्रतिक्रियाडीएमके धर्म के खिलाफ नहीं है, लेकिन पार्टी अयोध्या में बने राम मंदिर को उचित नहीं मानती हैऐसा इसलिए क्योंकि राम मंदिर का निर्माण 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराकर किया गया है

चेन्नई: तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके के यूथ विंग के प्रमुख और सूबे के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बीते गुरुवार को कहा कि डीएमके कभी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, लेकिन पार्टी अयोध्या में बने राम मंदिर को इस कारण से उचित नहीं मानती है क्योंकि उसका निर्माण 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराकर किया गया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार उदयनिधि ने कहा कि यह उनके दादा और तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत एम करुणानिधि का भी यही रुख था।

उन्होंने कहा, "करुणानिधि ने कहा था कि हम किसी भी आस्था के खिलाफ नहीं हैं।  हमें वहां मंदिर बनने से कोई समस्या नहीं है लेकिन, मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने से हम सहमत नहीं हैं। हमारे कोषाध्यक्ष ने भी कहा है कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।”

उनका बयान द्रमुक के कोषाध्यक्ष और संसदीय दल के नेता टीआर बालू द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले 22 जनवरी को अयोध्या में किये जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन को गलत बताया गया था।

सांसद बालू ने बीते रविवार को इस मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया और उस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भारत के लोग एक आध्यात्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक में बदलने के भाजपा के ज़बरदस्त प्रयास को खारिज कर देंगे।"

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राजनेताओं, अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं कांग्रेस, सीपीएम, सपा, एनसीपी, राजद और तृणमूल जैसे विपक्षी दलों ने निमंत्रण को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि भाजपा धार्मिक समारोह से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने बीते 13 जनवरी को मंत्री उदयनिधि की मां और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन को आमंत्रित किया था, जो मंदिर जाती हैं। जबकि एमके स्टालिन को राम मंदिर समारोह का न्योता नहीं दिया गया था।

तमिलनाडु में विपक्ष के नेता और एआईएडीएके महासचिव पलानीस्वामी के उस बयान पर कि मंदिर समारोह में भाग लेना व्यक्तिगत पसंद है, उदयनिधि ने कटाक्ष करते हुए कहा कि डीएमके तो वह पार्टी है, जिसने राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में कार सेवकों को भेजा था।

मालूम हो कि एआईएडीएमके ने पिछले सितंबर में भाजपा के साथ अपने चार साल पुराने गठबंधन तोड़ दिया था। पलानीस्वामी ने मंदिर समारोह  में शामिल होने के संबंध में बीते 11 जनवरी को कहा था, "अगर मौका मिला तो मैं जरूर भाग लूंगा लेकिन मेरे पैर में कुछ दर्द है। कुछ कठिनाई है। इसलिए इस पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।”

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याडीएमकेचेन्नईBabri Masjidबाबरी मस्जिद विवाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई