लाइव न्यूज़ :

पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्तों की तुलना होमगार्ड की पगार के साथ नहीं की जा सकती, दोनों की सेवा शर्तों में कोई समानता नहींः कोर्ट

By भाषा | Updated: September 24, 2019 20:41 IST

अदालत ने एक हालिया आदेश में कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले वेतन एवं भत्ते दिल्ली में कार्यरत होम गार्डों को नहीं दिये जा सकते। इसके अलावा...ऐसा प्रतीत होता है कि होम गार्डों के लिए प्रतिवादियों ने पर्याप्त ध्यान रखा है, जैसे कि दिल्ली होम गार्ड नियमावली का नियम 18 यह प्रावधान करता है कि होम गार्डों को मुआवजा अदा किया जाए।’’

Open in App
ठळक मुद्देएक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए कहा कि होम गार्ड अस्थायी आधार पर रखे जाते हैं।पुलिसकर्मी की नौकरी स्थायी होती है। पीठ ने कहा कि दोनों कैडर पूरी तरह से अलग हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के वेतन एवं भत्तों की तुलना होम गार्ड की पगार के साथ नहीं की जा सकती क्योंकि इन दोनों की सेवा शर्तों में कोई समानता नहीं है।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए कहा कि होम गार्ड अस्थायी आधार पर रखे जाते हैं, जबकि पुलिसकर्मी की नौकरी स्थायी होती है। पीठ ने कहा कि दोनों कैडर पूरी तरह से अलग हैं।

अदालत ने एक हालिया आदेश में कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले वेतन एवं भत्ते दिल्ली में कार्यरत होम गार्डों को नहीं दिये जा सकते। इसके अलावा...ऐसा प्रतीत होता है कि होम गार्डों के लिए प्रतिवादियों ने पर्याप्त ध्यान रखा है, जैसे कि दिल्ली होम गार्ड नियमावली का नियम 18 यह प्रावधान करता है कि होम गार्डों को मुआवजा अदा किया जाए।’’

उच्च न्यायालय ने इस बात का जिक्र किया कि होम गार्डों को दिया जाने वाला पारिश्रमिक 2016 में प्रति महीना 15,840 रुपये था और 2018 से इसे बढ़ाकर 20,820 रुपये कर दिया गया। पीठ ने कहा, ‘‘इस तरह, दो साल की अवधि में पारिश्रमिक (होमगार्डों की) में करीब 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

पारिश्रमिक में यह वृद्धि बहुत अधिक है। होम गार्ड पारिश्रमिक में इस अत्यधिक वृद्धि से ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते।’’ उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का जिक्र करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा होम गार्डों की ड्यूटी और जिम्मेदारियां पुलिसकर्मियों से पूरी तरह से अलग है।

पीठ ने कहा, ‘‘ये दोनों पूरी तरह से अलग कैडर हैं-एक (होम गार्ड) अस्थायी प्रकृति का है जबकि दूसरे (पुलिसकर्मी) स्थायी प्रकृति के हैं। एक स्वयंसेवी इकाई है जबकि दूसरे में भर्ती दिल्ली पुलिस एक्ट,1978 के तहत होती है।’’

अदालत ने गैर सरकारी संगठन लीगल फोरम फॉर वूमन इम्पावरमेंट द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा। याचिका के जरिये होम गार्डों के कल्याण के लिये योजना एवं नीतियां बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

एनजीओ ने याचिका में दलील दी, ‘‘होम गार्ड चौबीसों घंटे (24x7) काम करते हैं। कभी उन्हें वीआईपी बंदोबस्त में लगाया जाता है, तो कभी कानून व्यवस्था कायम रखने की ड्यूटी पर लगाया जाता है।’’ याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों की तर्ज पर होमगार्ड को भी भविष्य निधि, पेंशन, स्वास्थ्य योजनाएं, मेडिकल सुविधाएं, मासिक आधार पर मेडिकल जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। 

टॅग्स :दिल्ली हाईकोर्टदिल्लीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई