लाइव न्यूज़ :

Video: जम्मू-कश्मीर में हुआ भयानक भूस्खलन! भारी बारिश और बाढ़ से कई जगहों से संपर्क टूटा, राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

By आजाद खान | Updated: July 29, 2023 11:02 IST

जम्मू-कश्मीर में मौसन के ताजा हालात पर बात करते हुए एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि "धरासू में मलबा गिरने के कारण गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है, जबकि यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात रुक गया है।"

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर से एक भयानक भूस्खलन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पहाड़ का भारी हिस्सा टूट कर गिरते हुए देखा गया है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी भूस्खलन का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को एक नागरिक द्वारा शूट किया गया है जिसे बाद में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पुष्टि भी किया गया है। 

वीडियो में काफी ऊंचाई से पहाड़ के बड़े हिस्से को टूट कर पानी में गिरते हुए देखा गया है। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि रियासी जिले के बुद्धल महोर रोड पर एक पहाड़ का भारी हिस्सा टूट कर गिरा है। घटना का वीडियो बना रहे लोगों ने भूस्खलन को देख हैरानी व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में भूस्खलन के बाद नीचे नदी में धुंआ-धुंआ हो गया था। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा खबरे यह भी है कि अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी कथित तौर पर शिमला राजमार्ग से कट गई है। 

कई जगहों से संपर्क टूटा

बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा जमा होने और भूस्खलन के कारण यातायात पर असर पड़ा है और गाड़ियों की आवाजाही रूक गई है। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "धरासू में मलबा गिरने के कारण गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है, जबकि यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात रुक गया है।"

राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

रिपोर्टों के अनुसार, भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) के अवरुद्ध होने और क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़कों के डूबने के बाद किन्नौर और स्पीति घाटी भी राष्ट्रीय राजधानी शिमला से कट गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण शिमला के रामपुर उपमंडल में झाकड़ी के पास बरोनी, मंगलाद और पशादा में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण वैकल्पिक मार्ग भी बंद हैं। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभूस्खलनवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई