लाइव न्यूज़ :

नौकरी संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता की भांति कर रहे हैं बतौव: बंगाल मंत्री

By भाषा | Published: August 25, 2021 7:28 PM

Open in App

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बुधवार को दावा किया कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों की तनख्वाह बढ़ा दी है और जो अब भी ‘अशोभनीय ढंग’ से प्रदर्शन कर रहे हैं , वे शिक्षाविद की भांति नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह बर्ताव कर रहे हैं। मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन’ के बाहर नौकरी से जुड़ी अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने को लेकर प्रदर्शन कर रहीं प्राथमिक विद्यालयों की पांच अध्यापिकाओं ने कथित रूप से जहर खा लिया था। बसु ने यह भी दावा किया कि शिशु शिक्षा केंद्रों (एसएसके) के अनुबंधित शिक्षक पिछले वामपंथी शासन में पंचायत विभाग के तहत मामूली मानदेय पर काम करते थे और उन्हें नौकरी की सुरक्षा एवं सेवानिवृति लाभ प्राप्त नहीं थे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में एसएसके ने समेकित तरीके से उन्हें स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाया ... इन इकाइयों से अनुबंधित रूप से जुड़े इन लोगों का मानदेय 10,340 रूपये से तीन प्रतिशत बढ़ाकर 13,390 रूपये किया गया। उन्हें स्वस्थ साथी योजना के तहत लाया गया और दो फरवरी से तीन लाख रूपये का सेवानिवृति लाभ एवं भविष्य निधि की सुविधा दी गयी।’’ उन्होंने कहा कि अध्यापिकाओं को मातृत्व अवकाश का हक प्रदान किया गया और ऐसे सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष 18 आकस्मिक अवकाश दिये गये जबकि वाममोर्चा की सरकार के दौरान उन्हें ऐसे लाभ नहीं दिये गये थे। मंत्री ने कहा, ‘‘ इन सभी के बावजूद जो लोग अशोभनीय तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं वे अध्यापक नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता हैं।’’अनुबंधित स्कूली शिक्षकों के मंच ‘ शिक्षक ओक्यो मंच’ से संबद्ध प्रदर्शनकारी अध्यापिकाएं नौकरी पक्की करने और उनके तबादलों को रद्द करने की मांग कर रही थीं, क्योंकि इस तबादले के कारण उनमें से कुछ को अपने घरों से बहुत दूर जाना पड़ा। आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एसएसके अध्यापक उत्तर बंगाल में तबादला किये जाने का विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि अतीत में आंदोलनों में हिस्सा लेने के कारण उनसे बदला लिया जा रहा है। इन पांचों शिक्षिकाओं ने इसी महीने शिक्षा मंत्री के निवास के बाहर भी प्रदर्शन किया था और जानना चाहा था कि उनकी मागें क्यों नहीं पूरी की गयीं। मंत्री के बयान पर प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि मंगलवार की घटना में पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस सरकार को हर घटना में भाजपा का भूत नजर आता है। लेकिन यह देखा जाना है कि अध्यापिकाओं ने अपनी जान जोखिम में क्यों डाली। शिक्षामंत्री के पास त्रिपुरा में अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में जाने का समय है लेकिन वह इन प्रदर्शनकारी शिक्षिकाओं से नहीं मिल पा रहे हैं।’’ लोकसभा में कांग्रेस के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि अध्यापिकाएं अपनी मांगों की खातिर खुदकुशी की कोशिश कर रही हैं। माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार को एसएसके अध्यापकों की मांगों के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। इस बीच शिक्षक फोरम के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार का जहर खाने वाली पांच शिक्षिकाओं में से तीन का यहां आर जी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में और दो अन्य का एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। विधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ ‘ इन दोनों सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों के अनुसार पांचों अध्यापिकाओं की सेहत में सुधार है और उनकी स्थिति स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "रायबरेली में राहुल गांधी की हार भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से तय है", केशव प्रसाद मौर्य ने दावे के साथ कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अरविंद केजरीवाल जैसा 'बेशर्म आदमी' नहीं देखा, कुर्सी पर फेविकोल चिपकाकर बैठे हैं", अमित शाह ने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर कहा

भारतSaran Seat Lok Sabha Elections 2024: रोहिणी आचार्य की किस्मत ईवीएम में कैद, भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला, यादव और राजपूत लगाएंगे नैया पार!

भारतLok Sabha Elections 2024: ''राहुल गांधी मुश्किल समय में भाग जाते हैं'', यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमले की साजिश रच रही है", 'आप' नेता संजय सिंह ने लगाया सनसनीखेज आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतKarnataka: "मेरे परिवार के सदस्यों और समर्थकों के फोन टैप किए जा रहे हैं", एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

भारतकलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने रिटायर होने के बाद कहा, "मैं 'आरएसएस' का सदस्य था और अब भी हूं, मैं उस संगठन का बहुत आभारी हूं"

भारतअनजाने में जुबान फिसलने के लिए संबित पात्रा ने मांगी माफी, कहा- भगवान जगन्नाथ की तपस्या के तौर पर रखूंगा व्रत

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे