Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमले की साजिश रच रही है", 'आप' नेता संजय सिंह ने लगाया सनसनीखेज आरोप
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2024 14:10 IST2024-05-20T14:01:44+5:302024-05-20T14:10:32+5:30
'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रही है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, तब से भाजपा बौखला गई है। भाजपा अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है। सीधे तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय से राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमले की धमकी लिखी गई है।''
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नफरत में इतने डूब गये हैं कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो उसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय, बीजेपी और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार होंगे।
संजय सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नफरत और बदले की भावना में इस कदर डूबे हुए हैं कि वे अरविंद केजरीवाल जी को मारने की साजिश रच रहे हैं। मैं सरकार, प्रशासन और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो उसकी सीधी जिम्मेदारी पीएमओ, बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर होगी।''
'आप' के राज्यसभा सांसद ने आगे दावा किया कि जब केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद थे तो उन्हें साजिश के तहत 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दिया गया था।
उन्होंने कहा, "पहले तो इन लोगों ने तिहाड़ जेल में 23 दिनों तक अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया और अब ये सब किया जा रहा है। अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक खरोंच भी आती है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और पीएम मोदी जिम्मेदार होंगे।"
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में राहत देते हुए 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि जमानत की शर्तों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपनी भूमिका के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
आम चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ दिनों बाद 21 मार्च को उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में 50 से अधिक दिन बिताए। उनकी जमानत 1 जून तक लागू है और केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा।