लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः अभिनेता विजय होंगे मुख्यमंत्री प्रत्याशी?, तमिलगा वेत्री कषगम ने की घोषणा, सीएम स्टालिन को देंगे टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2025 16:32 IST

Tamil Nadu Assembly Elections 2026: टीवीके की आम परिषद की बैठक में सदस्यों ने घटना में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलगा वेत्री कषगम की करूर में 27 सितंबर को रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।टीवीके ने तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।विजय ने पार्टी के संबंध में भविष्य के निर्णय लेने के लिए यह बैठक बुलाई थी।

चेन्नईः अभिनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की विशेष आम परिषद की बैठक में उन्हें (विजय) अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा टीवीके ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के गठबंधन पर फैसला लेने के लिए विजय को ही अधिकृत किया है। टीवीके की विशेष बैठक अभिनेता विजय के नेतृत्व में बुधवार को यहां महाबलीपुरम के एक निजी होटल में आयोजित की गई। विजय इस बैठक में भाग लेने सफेद शर्ट पहन कर अपने विशिष्ट दाढ़ी वाले लुक में आये।

टीवीके की आम परिषद की बैठक में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की बार-बार की जाने वाली गिरफ्तारी, राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए टीवीके संस्थापक को अधिकृत करने वाला प्रस्ताव आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। टीवीके की बैठक में पारित प्रस्ताव के मुताबिक, ‘‘समाज के सभी वर्गों के प्रिय, विजय मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

उनके नेतृत्व में, 2026 के विधानसभा चुनावों का सामना किया जाएगा और चुनावी गठबंधन के संबंध में सभी निर्णय लेने का अधिकार उन्हें दिया गया है।’’ अभिनेता से राजनीतिक नेता बने विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम की करूर में 27 सितंबर को रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।

टीवीके की आम परिषद की बैठक में सदस्यों ने घटना में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। अन्य मांगों के अलावा टीवीके ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को रोकने की भी मांग की। विजय ने पार्टी के संबंध में भविष्य के निर्णय लेने के लिए यह बैठक बुलाई थी। टीवीके ने तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

तमिलनाडु विधानसभा का आगामी चुनाव टीवीके और द्रमुक के बीच होगा : अभिनेता विजय

अभिनय से राजनीति में आए विजय ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी टीवीके तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का मजबूत विकल्प है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ाई इन्हीं दो दलों के बीच सीमित होगी। 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बारे में कहा कि लोग मामले की जांच के लिए ‘जल्दबाजी’में गठित एक सदस्यीय आयोग की नियुक्ति पर सवाल उठा रहे हैं।

जिसे बाद में उच्चतम न्यायालय ने निलंबित कर दिया, और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन में घटित घटनाओं के घटनाक्रम को समझाने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 60 लोग घायल हुए थे।

तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के संस्थापक-प्रमुख चेन्नई से लगभग 50 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम के एक निजी होटल में पार्टी की विशेष आम परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। द्रमुक के आलोचक रहे विजय ने एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी और उसके अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को आड़े हाथ लिया।

भगदड़ के बाद की स्थिति का स्पष्ट संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सामने जो बाधाएं हैं, वे अस्थायी हैं और ‘हम उन सभी को तोड़ देंगे।’ विजय ने दोहराया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में लड़ाई द्रमुक और टीवीके के बीच ही सीमित रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला केवल दो के बीच है’’ और पार्टी पदाधिकारियों ने जवाब दिया, ‘‘टीवीके और डीएमके।’’

विजय ने कहा, ‘‘यह मुकाबला और कड़ा होने वाला है। टीवीके की 100 प्रतिशत जीत होगी।’’ विजय ने करूर भगदड़ पर कहा कि प्रियजनों की मौत के बाद यह उनके लिए ‘‘अवर्णनीय पीड़ा’’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जिन बाधाओं का सामना कर रहे हैं, वे अस्थायी हैं, वे सभी दूर हो जाएंगी। जब ईश्वर और प्रकृति मानव के रूप में हमारे साथ खड़े हैं, तो हमें कौन रोक सकता है।’’

टॅग्स :तमिलनाडु विधानसभा चुनावTamil Naduएमके स्टालिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025ः यूपी की दूसरी जीत, जम्मू-कश्मीर को 109 रन से दी मात, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में बनाए 35 रन

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः DMK और स्टालिन पर हमला, परिवारवाद पर आरोप, विजय ने कांचीपुरम में की बैठक, वीडियो

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy 2025: 26 नवंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मुंबई टीम की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई