लाइव न्यूज़ :

दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट विमान की अचानक कराची में कराई गई लैंडिंग, जाने क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 5, 2022 13:35 IST

नई दिल्ली से दुबई के लिए मंगलवार सुबह उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा। कंपनी के अनुसार एयरक्राफ्ट में कुछ खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा और सभी सुरक्षित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को मंगलवार को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया।इंडिकेटर लाइट में आई खराबी के कारण कराची में उतारना पड़ा विमान।स्पाइसजेट के अनुसार दूसरे विमान को कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को लेकर वहां से दुबई रवाना होगा।

नई दिल्ली: स्पाइसजेट की दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की B737 एयरक्राफ्ट (SG-11) को एक इंडिकेटर लाइट में आई खराबी के कारण कराची में उतारना पड़ा। विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया और सभी यात्री और क्रू-सदस्य सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट की ओर से भी इस मामले में एक बयान जारी किया गया है।

स्पाइसजेट की ओर से बताया गया कि इमरजेंसी की घोषणा नहीं की गई थी और एयरक्राफ्ट ने नॉर्मल लैंडिंग की। कंपनी ने कहा, 'पहले से एयरक्राफ्ट में किसी खराबी की कोई सूचना नहीं थी। यात्रियों को जलपान वगैरह दिया गया है। एक दूसरे एयरक्राफ्ट का इंतजाम किया जा रहा है जो कराची भेजा जाएगा और वो सभी यात्रियों को लेकर कराची से दुबई के लिए उड़ान भरेगा।'

इससे पहले दो जुलाई को भी स्पाइसजेट की जबलपुर जा रही उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर केबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान दिल्ली वापस आ गया। प्राथमिक जांच के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया था कि क्यू 400 विमान के एक इंजन में तेल रिसाव हुआ था और इसी वजह से विमान में धुंआ उठा। 

पिछले करीब दो हफ्ते में स्पाइसजेट के विमान में यह ऐसी छठी घटना है। नागर विमानन महानिदेशालय इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है। इससे पहले, 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी, जिसके कुछ मिनट बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया था। उसमें 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी। 

वहीं, 19 जून को ही एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को केबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा थ। दो अलग-अलग विमानों के दरवाजों में 24 जून और 25 जून को उड़ान भरने के दौरान खराबी की चेतावनी मिलने के बाद यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

टॅग्स :स्पाइसजेटKarachi
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

ज़रा हटकेWATCH: काठमांडू जाने के लिए स्पाइसजेट विमान में चढ़ें यात्री, बिना AC के बैठने को मजबूर; तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

विश्वPakistan Bomb Blast: कराची में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आसमान पर उठा धुएँ का गुबार | VIDEO

भारतकैमरे में स्पाइसजेट कर्मचारी पर हमला करते अधिकारी के पकड़े जाने के बाद भारतीय सेना का आया बयान, कहा - सभी आरोपों को....

क्राइम अलर्टVIDEO: एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर का हंगामा, स्पाइसजेट कर्मचारियों को किया लहू लुहान; जानें क्या है मामला

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई