लाइव न्यूज़ :

लैंडिंग से पहले तूफान में फंसे स्पाइसजेट विमान के अंदर क्या था हाल, वीडियो आया सामने

By विनीत कुमार | Updated: May 2, 2022 10:20 IST

मुंबई से दुर्गापुर की स्पाइसजेट की विमान रविवार को बड़े तूफान में फंस गई थी। हालांकि विमान की लैंडिंग सुरक्षित रही। कुछ यात्रियों को जरूर चोटें आई। अब घटना के समय इस विमान के अंदर की वीडियो सामने आया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई से दुर्गापुर की स्पाइसजेट की उड़ान रविवार को बड़े एयर टर्ब्यूलेंस के बीच फंस गई थी।इस दौरान कुछ यात्रियों को चोटें आई, हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से दुर्गापुर में लैंड कर गया।घटना के समय विमान के अंदर का वीडियो अब सामने आया है।

दुर्गापुर: स्पाइसजेट की रविवार को मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान को लैंडिंग के समय एयर टर्ब्यूलेंस (वायुमंडलीय विक्षोभ) की वजह से काफी असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट में सवार करीब 17 लोगों को चोटें आईं। इसमें 14 यात्री और तीन केबिन क्रू के सदस्य थे। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग से ठीक पहले ये सबकुछ हुआ।

इस घटना के बाद अब विमान के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। किसी यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि किस तरह एयर टर्ब्यूलेंस की वजह से विमान के अंदर सारी चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं थी। वीडियो में दिखता है कि कई सामान फ्लोर पर गिरे हुए हैं। साथ ही सीट के ऊपर लगा ऑक्सीजन मास्क भी लटका हुआ है।

बता दें कि इस घटना में कुछ यात्रियों को सिर पर भी चोटें आई और उन्हें टांके लगवाने पड़े। एक यात्री ने रीढ़ की हड्डी में चोट की भी शिकायत की। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता के अनुसार विमान के उतरने के ठीक बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। देखें वीडियो...

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, 'एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आयी।'

एक यात्री ने अपने सिर पर लगी पट्टी दिखाते हुए कहा कि तीन बड़े झटके लगे थे। उसने कहा कि कार में लगने वाले आम झटकों से ये कहीं अधिक था।

वही, स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा, ‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है।’

दूसरी ओर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वे नियामक जांच के लिए टीमें नियुक्त कर रहे हैं। निदेशक (वायु सुरक्षा) एचएन मिश्रा घटना की जांच करेंगे। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

टॅग्स :स्पाइसजेटवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई