Maharashtra Political Crisis:महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसेनिकों पर लगा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह तोड़फोड़ देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की है उनके हाथ में शिवसेना का झंडा था और उनके पास बाला साहेब के पोस्टर भी थे। यहीं नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस दौरान वहां "उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे भी लगे है।
शिवसेना नेता चंद्रकांत जाधव ने तोड़फोड़ को ठहराया जायज
आपको बता दें कि बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ पर बोलते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने इसे जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है। वे आगे बोले कि इस तरह के रिएक्शन अब आगे और बागी नेताओं को भी दिया जाएगा। तानाजी सावंत ने कहा कि शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब मिलेगा और इस तरह की घटना राज्य के हर जगह होने की बात कही है।
हमारी सुरक्षा हटा ली गई- एकनाथ शिंदे लगाया था आरोप
इससे पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी सुरक्षा हटा ली गई है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बागी नेता एकनाथ शिंदे और उनके साथ और नेताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे और गृह विभाग को चिठ्ठी लिख कर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। इस पर बोलते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि किसी की कोई सुरक्षा हटाई नहीं गई है। आपको बता दें कि सुरक्षा को लेकर एकनाथ शिंदे ने मराठी में ट्वीट भी किया है।