लाइव न्यूज़ :

शिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "बाबरी ध्वंस में एक भी शिवसैनिक नहीं था", उद्धव ठाकरे का जवाब, "जब मस्जिद गिर रही थी, चूहे बिल में छुपे थे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 11, 2023 4:03 PM

उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के उस बयान की निंदा की है, जिसमें पाटिल ने कहा था कि बाबरी ध्वंस में एक भी शिवसैनिक शामिल नहीं था। उद्धव ठाकरे ने इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की कि वो मंत्री चंद्रकांत पाटिल को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें या फिर उनका इस्तीफा लें।

Open in App
ठळक मुद्देशिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बयान पर उद्धव ठाकरे ने जताई नाराजगी मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि बाबरी ध्वंस के वक्त एक भी शिवसैनिक वहां पर मौजूद नहीं थाउद्धव ने कहा जब अयोध्या में बाबरी गिराई जा रही थी, तब सभी चूहे अपने बिलों में छिपे हुए थे

मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के एक बयान पर भारी बवाल मचा हुआ है। मंत्री चंद्रकांत ने बीते सोमवार को कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराने की कार्रवाई हुई थी, तो उसमें एक भी शिवसैनिक शामिल नहीं था।

मंत्री पाटिल के इस बयान को लेकर विपक्षी महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बेहद तीखी आपत्ति दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री शिंदे से मांग की कि वो फौरन चंद्रकांत पाटिल को अपने मंत्रीमंडल के बर्खास्त करें या फिर उनसे इस्तीफा लें।

उद्धव ठाकरे ने पाटिल के बयान पर बेहद तल्ख भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, "जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब सभी चूहे अपने बिलों में छिपे हुए थे।"

ठाकरे इस मामले में इस वजह से गुस्से में हैं क्योंकि एकनाथ शिंदे सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के उस कथन को झुठला दिया, जिसमें दिवंगत ठाकरे ने कहा था कि उन्हें बाबरी ध्वंस में शामिल शिवसैनिकों पर गर्व है। पाटिल ने कहा कि जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, तब शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता उसके आसपास नहीं था। मस्जिद को गिराने का काम बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी ने किया था।

दरअसल मंत्री पाटिल सोमवार को शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के उस बयान पर तंज कस रहे थे, जिसमें राउत ने कहा था कि बाबरी मस्जिद को गिराने में शिवसैनिक सबसे आगे थे। पाटिल ने कहा, "राउत के बयान पर आश्चर्य होता है कि क्योंकि वो तो उस वक्त उत्तर प्रदेश के अयोध्या में थे भी नहीं, जहां मस्जिद को गिराया गया था।"

चंद्रकांत पाटिल ने इसके साथ यह भी कहा कि भाजपा समेत सभी दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का सम्मान करते थे, वो किसी एक की संपत्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा, "बालासाहेब सभी हिंदुओं के हैं और हर कोई उनके नाम का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।"

पाटिल ने यह बात इस कारण कही क्योंकि मु्ख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पिछले साल जून में मूल शिवसेना में बगावत की और पार्टी का बड़ा धड़ा उनके साथ अलग हो गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और 'धनुष और तीर' का निशान शिंदे गुट को आवंटित कर दिया था। जबकि उद्धव ठाकरे के गुट को शिव सेना (उद्धव बाल ठाकरे) का नाम मिला था और चुनाव चिन्ह के तौर पर ज्वलंत मशाल का आवंटन किया गया था।

वहीं इस पूरे प्रकरण से खासे नाराज उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार में शामिल भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) का हिंदुत्व तो राष्ट्रवाद के साथ जुड़ा है, भाजपा को अपना हिंदुत्व परिभाषित करना चाहिए।

टॅग्स :उद्धव ठाकरेChandrakant Patilमहाराष्ट्रशिव सेनाबाल ठाकरेअयोध्याAyodhya
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल को बीजेपी का सपोर्ट, आप सांसद संजय सिंह मिलने पहुंचे

भारतPM Modi's Roadshow in Mumbai: पीएम मोदी के रोड शो के लिए मुंबई में सुरक्षा कड़ी; ड्रोन, गुब्बारों के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

भारतBihar Polls 2024: प्रधानमंत्री मोदी को अब मार्गदर्शक मंडल में जाना चाहिए!, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, उम्र 75 साल से अधिक

भारतसचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारी, कारणों की जांच जारी

भारतLok Sabha Elections 2024: 5 किलो बनाम 10 किलो, 4 जून से 80 करोड़ गरीब को मुफ्त देंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतपहली बार CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतचाबहार पोर्ट डील पर अमेरिकी प्रतिक्रिया का एस जयशंकर ने दिया जवाब, US को दो टूक- 'संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं रखना चाहिए'

भारतकश्मीरी विस्थापितों द्वारा कम मतदान करने से निराश हुई BJP, अब बारामुल्ला व अनंतनाग में लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: राहुल और सोनिया गांधी देश छोड़कर भागेंगे!, गिरिराज सिंह ने कहा- वामपंथ का सफाया होगा, भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगी