Shalimar-Secunderabad Train Derail: भारतीय रेल आए दिन हादसे का शिकार हो रही है जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। शनिवार, 9 नवंबर को एक बार फिर सूचना मिली है कि एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पास शालीमार सिकंदराबाद एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है।
शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास शालीमार सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे हुई, जिसमें तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक पार्सल बोगी और दो यात्री डिब्बे शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस आज सुबह खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए।