लाइव न्यूज़ :

सज्जाद लोन ने किया दावा- 90 के दशक में पंडितों से 50 गुना अधिक कश्मीरी मुसलमानों को हुआ नुकसान

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 23, 2022 12:36 IST

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की तरह मुसलमान भी लाचार थे।

Open in App
ठळक मुद्देलगातार चर्चा का विषय बनी हुई है निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स।फिल्म द कश्मीर फाइल्स जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और घाटी से उनके दर्दनाक पलायन पर आधारित है। सज्जाद लोन के कहा फिल्म निर्माताओं ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है।

अनंतनाग: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मंगलवार को कहा कि कश्मीरी मुसलमानों को पंडितों से 50 गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। यही नहीं, साथ में उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के निर्माता देश को नफरत में डुबो देंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय होने में कोई शक नहीं है। कश्मीरी मुसलमानों को पंडितों से 50 गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। 

उन्होंने ये भी कहा कि आप सिर्फ एक समुदाय के दर्द का दस्तावेजीकरण नहीं कर सकते। हम सब इसमें एक साथ हैं। मैंने खुद अपने पिता को खो दिया, जिनपर गोलियां चलाई गईं। लोन ने आगे कहा कि 1990 के दशक में कश्मीरी मुसलमान पंडितों की तरह लाचार थे। 

अपनी बात को जारी रखते हुए सज्जाद लोन के कहा, "यहां सभी को नुकसान हुआ है, हालांकि उन्होंने (फिल्म निर्माताओं ने) बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। लेकिन विवेक अग्निहोत्री (फिल्म के निर्देशक) का मुख्य उद्देश्य पंडितों का दर्द नहीं दिखाना है, बल्कि विभिन्न समुदायों के बीच नफरत के बीज बोना है। वह नहीं जानते कि पंडित आज भी हमारे साथ रह रहे हैं। क्या उन्होंने इसके बारे में सोचा है? वे हमारे भाई हैं और हम उनसे प्यार करते हैं लेकिन 1990 के दशक में हम कश्मीरी पंडितों की तरह लाचार थे।"

लोन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री से उन्हें (विवेक अग्निहोगत्री) राज्यसभा सांसद बनाने की अपील करता हूं। अन्यथा, मुझे नहीं पता कि वह और क्या बनाएंगे। अब एक नया चलन है कि विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर जैसे लोग राज्यसभा जाने के लिए बेताब हैं। उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए, नहीं तो वे इस देश को नफरत में डुबो देंगे।"

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी समेत प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत जैसे कलाकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और घाटी से उनके दर्दनाक पलायन पर आधारित है। 

टॅग्स :द कश्मीर फाइल्सSajjad Lone
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीआशा पारेख ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं से पूछा, "करोड़ों की कमाई की, कितने पैसे कश्मीरी हिंदूओं को दिये?"

बॉलीवुड चुस्कीनसीरुद्दीन शाह ने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को अंधराष्ट्रवादी और हानिकारक बताया

बॉलीवुड चुस्कीविवेक अग्निहोत्री ने अपने साथ काम करने वाले बॉलीवुड सितारों को बताया 'अशिक्षित, और मूर्ख', कहा- 'मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं'

भारतअनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर कहा, "यह उन सभी को जवाब है, जिन्हें फिल्म के इरादे पर संदेह था"

बॉलीवुड चुस्कीTwitter पर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को चुनौती देते हुए कहा- अगर आप मर्द हैं तो 'मणिपुर फाइल्स' बनाओ, फिल्म डायरेक्टर ने दिया जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर