आशा पारेख ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं से पूछा, "करोड़ों की कमाई की, कितने पैसे कश्मीरी हिंदूओं को दिये?"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 11, 2023 03:35 PM2023-10-11T15:35:21+5:302023-10-11T15:46:03+5:30
हिंदी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री आशा पारेख ने साल 2022 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की बेहद कड़ी आलोचना की है।
![Asha Parekh asked the makers of the film 'The Kashmir Files', "After earning crores, how much money did they give to Kashmiri Hindus?" | आशा पारेख ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं से पूछा, "करोड़ों की कमाई की, कितने पैसे कश्मीरी हिंदूओं को दिये?" Asha Parekh asked the makers of the film 'The Kashmir Files', "After earning crores, how much money did they give to Kashmiri Hindus?" | आशा पारेख ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं से पूछा, "करोड़ों की कमाई की, कितने पैसे कश्मीरी हिंदूओं को दिये?"](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/ashaa_201910119424.jpg)
फाइल फोटो
मुंबई: हिंदी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री आशा पारेख ने साल 2022 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की बेहद कड़ी आलोचना की है। दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित अभिनेत्री आशा पारेख ने फिल्म की कमाई का एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर के हिंदुओं को दान नहीं करने के लिए फिल्म निर्माताओं की आलोचना की है।
समाचार वेबसाइट सीएनबीसी आवाज तो दिये इंटरव्यू में आशा पारेख ने 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं से सवाल किया कि क्या उन्होंने फिल्म से हुई कमाई का कुछ हिस्सा कश्मीरी हिंदुओं को दिया या नहीं।
जब इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' जैसी 'विवादित फिल्में' देखी हैं। इस सवाल के जवाब में पारेख ने सवाल करते हुए इंटरव्यू करने वाले से पूछा कि ऐसी फिल्मों से लोगों को क्या हासिल हुआ।
उन्होंने कहा, "मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी'नाम की इन दोनों फिल्मों को नहीं देखा है, इसलिए मैं उनसे जुड़े विवादों पर टिप्पणी नहीं कर सकती हूं।"
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी फिल्में बननी चाहिए या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अगर लोग ऐसी फिल्में देख रहे हैं तो उन्हें देखना चाहिए और फिल्में बननी चाहिए।'
आशा पारेख ने कहा, "मैं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर थोड़ा विवादास्पद बयान देना चाहती हूं कि फिल्म के निर्माता ने इससे 400 करोड़ रुपये कमाए। तो क्या उन्होंने हिंदू कश्मीरी को, जो जम्मू में रहते हैं। जिनके पास पानी नहीं है, बिजली नहीं है, उनको पैसे दिए?"
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने जरूर पैसे कमाए हैं, डिस्ट्रीब्यूटर का शेयर होगा, उनका शेयर होगा? चलो 400 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये फिलम की कमाई मानते हैं तो क्या फिल्म के 400 करोड़ रुपये के कलेक्शन में से उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं की मदद के लिए 50 करोड़ रुपये भी दान किये?"
मालूम हो कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है और इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार, प्रकाश बेलावाड़ी, मृणाल कुलकर्णी और चिन्मय मंडलेकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।