विवेक अग्निहोत्री ने अपने साथ काम करने वाले बॉलीवुड सितारों को बताया 'अशिक्षित, और मूर्ख', कहा- 'मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं'

By रुस्तम राणा | Published: August 28, 2023 06:14 PM2023-08-28T18:14:07+5:302023-08-28T18:14:07+5:30

अपने ताज बयान में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने उन सभी बॉलीवुड सितारों को अशिक्षित और मूर्ख कहा है जिनके साथ उन्होंने बॉलीवुड में काम किया है।

Vivek Agnihotri says Bollywood stars are 'uneducated, dumb' 'I am far more intelligent' | विवेक अग्निहोत्री ने अपने साथ काम करने वाले बॉलीवुड सितारों को बताया 'अशिक्षित, और मूर्ख', कहा- 'मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं'

विवेक अग्निहोत्री ने अपने साथ काम करने वाले बॉलीवुड सितारों को बताया 'अशिक्षित, और मूर्ख', कहा- 'मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं'

Highlightsफिल्म निर्देशक ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि वह उनके साथ काम करने वाले सितारों से 'कहीं अधिक बुद्धिमान' हैं उन्होंने कहा, मैं इसे अहंकार से नहीं कह रहा हूं, बल्कि मैं सच कह रहा हूं बयान में डायरेक्टर ने कहा, मुझे लगने लगा है कि जिन स्टार्स के साथ मैं काम करता हूं, वे पढ़े-लिखे नहीं हैं

मुंबई: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह खुलकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और निर्देशक करण जौहर के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां करने से लेकर फिल्म उद्योग को पूरी तरह से नापसंद करने तक की बात कह चुके हैं। अपने ताज बयान में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने उन सभी बॉलीवुड सितारों को अशिक्षित और मूर्ख कहा है जिनके साथ उन्होंने बॉलीवुड में काम किया है।

विवेक अग्निहोत्री, जिनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 24 अगस्त को आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता, ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि वह उन सभी सितारों की तुलना में 'कहीं अधिक बुद्धिमान' हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने दशकों लंबे फिल्म निर्माण करियर में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ काम किया है। उन्होंने अनुपम खेर जैसे बेहद प्रशंसित अभिनेता के साथ भी काम किया है। उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत क्राइम थ्रिलर 'चॉकलेट' (2005) से की, जो 1995 की हॉलीवुड नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर 'द उसुअल सस्पेक्ट्स' की रीमेक थी, और तब से उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में विफल रहीं।

पॉडकास्ट अनस्क्रिप्टेड में अग्निहोत्री को यह कहते हुए सुना गया, “मैं इसे अहंकार से नहीं कह रहा हूं, बल्कि मैं सच कह रहा हूं। मुझे लगने लगा है कि जिन स्टार्स के साथ मैं काम करता हूं, वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है।' मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूं और मेरा विश्वदृष्टिकोण निश्चित रूप से उनसे बेहतर है। तो उनकी मूर्खता मुझे नीचे खींच रही थी। वे इतने मूर्ख हैं कि वे आपको अपने साथ नीचे खींच लेते हैं।"

अग्निहोत्री ने आगे इस बात पर जोर दिया कि कैसे इन 'गूंगी' हस्तियों ने उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाला, जिसके कारण अंततः उन्हें उद्योग से मानसिक सेवानिवृत्ति पर विचार करना पड़ा। इसके अलावा, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने कहा, “भारतीय सिनेमा इतना मूर्ख क्यों है? बॉलीवुड फिल्में अपने सितारों की वजह से गूंगी हैं। सितारे इतने मूर्ख हैं कि वे हर निर्देशक और लेखक को मूर्ख बना देते हैं। वे मानते हैं कि दर्शक बहुत मूर्ख हैं।"

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "एक लेखक और निर्देशक के तौर पर मेरी फिल्म की कीमत फिल्म के स्टार के बराबर है। फिल्म कभी भी मेरी वजह से नहीं जानी जाती, फिल्म हमेशा गूंगे अभिनेता की वजह से जानी जाती है। इसलिए मैंने मानसिक रूप से बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया।"

Web Title: Vivek Agnihotri says Bollywood stars are 'uneducated, dumb' 'I am far more intelligent'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे