धुबरी (असम), 28 जून असम के रूपसी हवाईअड्डे से 38 साल के अंतराल के बाद घरेलू वायु यातायात का संचालन बहाल हुए 50 दिन पूरे हो गये हैं और इस अवधि में वहां से कुल 2,700 यात्रियों ने सफर किया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने हवाईअड्डे के संचालन के लिए आठ मई को अनुमति दी थी। हवाईअड्डे को क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़ान के तहत पुनर्विकसित किया गया है।
रूपसी हवाईअड्डे के प्रभारी अधिकारी ज्योतिर्मय बरूआ ने कहा, ‘‘इस हवाईअड्डे से यात्रियों का सफर भारत की अर्थव्यवस्था को खोलने के सफल उपायों के साथ एक सकारात्मक रूझान की ओर संकेत करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।