लाइव न्यूज़ :

इस गणतंत्र दिवस परेड में पुरुषों को मात देंगी महिलाएं, रॉयल एनफील्ड पर दिखाएंगी करतब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 24, 2018 11:23 AM

गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ की 113 महिला बाइकर्स परेड में  करीब 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एरोबेटिक्स व अन्य कलाबाजी करती दिखेंगी।

Open in App

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर इस बार  एक अनोखा नजारा दिखने को मिलने वाला है। दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में मोटरसाइकिल सवार पुरुष जवानों के हैरतअंगेज करतब तो हमेशा देखे गए हैं, लेकिन इस बार ये अंदाज महिला बाइकर्स दिखाएंगी। खबर के मुताबिक  इस बार के गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ की 113 महिला बाइकर्स परेड में  करीब 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एरोबेटिक्स व अन्य कलाबाजी करती दिखेंगी। इससे पहले इस तरह के कौशल को पुरुष बाइकर्स दिखाते आए हैं। पहली बार इस गणतंत्र दिवस पर जम्मू एवं कश्मीर के लदाख क्षेत्र में बीएसएफ की सब इंस्पेक्टर स्टैन्जीन नॉरयांग की अगुआई में करीब 20 से 31 साल की महिला बाइकर्स का झुंड परेड में भारतीय सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करती नजर आएंगी।  

नहीं चलानी आती थी बाइक

बीएसएफ की इन साहसी महिलाओं के दल में जब नॉरयांग शामिल हुईं थीं तो उन्हें बाइक चलानी तक नहीं आती थी, लेकिन आज का नजारा ये है कि वह एक ही मोटरसाइकिल पर 10 अन्य सवारों के साथ साहसिक करतब भी दिखा सकती वह इस परेड की मुखिया के तौर पर सभी को करतब दिखाएंगी। इस बारे में नॉरयांग ने बताया है कि, मैंने बाइक चलाने के बारे में कभी नहीं सोचा था, क्योंकि मुझे डर लगता था। लेकिन अब मैं बिना किसी डर के बुलेट पर करतब दिखा सकती हूं। मुझे अपने सीनियर्स पर गर्व है, जिन्होंने मुझे बाइकर्स के हर करत के बारे में सिखाया है और गणतंत्र दिवस के अवसर पर करतब दिखाने वाले दल की अगुआई करने के लिए चुना।  बाइकर्स की ये टीम इन दिनों जमकर अभ्यास कर रही है। इस दल का नाम सीमा भवानी है, जिसके अधिकतर वे महिलाएं हैं जो पहले बाइक चलाना नहीं जानती थीं। इस परेड के लिए महिलाओं का दल तैयार करने का विचार बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा का है। 

किस राज्य से आई हैं ये महिलाएं

इस टीम में  सबसे ज्यादा 20 सदस्य पंजाब से हैं, जिसके बाद 15 सदस्य पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि  मध्यप्रदेश से 10, महाराष्ट्र से 9, उत्तर प्रदेश से 8, असम व बिहार से 7-7, ओडिशा से 6 और राजस्थान, मणिपुर व गुजराज से 5-5, जम्मू एवं कश्मीर व छत्तीसगढ़ से 3-3, कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली और केरल से 2-2 और मेघालय व हिमाचल प्रदेश से 1-1 सदस्य इस टीम में शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल वाहन दल में शामिल प्रतिभागियों का चयन भारत की विविधता में एकता को ध्यान में रखकर किया गया है। जो देशवासियों को खासा पसंद आएगा। 

दल में विवाहिता भी हैं शामिल

बाइर्स के इस दल में15 महिलाएं विवाहित शामिल हैं, जबकि 113 अविवाहित हैं। कल्याण के मुताबिक, इस दल में शामिल महिलाओं को कठिन रिहर्सल करनी पड़ी है, जिसमें उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक किया। बीएसएफ और सेना के बाइक सवार जांबाज हर साल बारी-बारी से गणतंत्र दिवस परेड का समापन करते हैं। दल में बीएसएफ महिलाओं का दल पिरामिड, फिश राइडिंग, शक्तिमान, बुल फाइटिंग, सीमा प्रहरी और अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाने की तैयारी में है।  गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ इस बार अतिथि 10 आसियान देशों के प्रमुख गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण करेंगे। 

टॅग्स :गणतंत्र दिवसनरेंद्र मोदीरामनाथ कोविंदवुमन ड्राइविंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब दें, भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय पर एक्शन, मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतDelhi excise policy case: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी को बनाया गया आरोपी

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कौन हैं वो पॉलिटिकल हिटमैन? जिसका जिक्र कर स्वाति मालीवाल ने सामने आए वीडियो पर दी तीखी प्रतिक्रिया