लाइव न्यूज़ :

राणा अय्यूब का दावा, मेरे पास हैं गुजरात दंगों के स्टिंग टेप, सदानन्द धूमे ने कहा तो दिखाओ, मधु त्रेहान बोलीं- मैंने भी पूछा था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 30, 2022 01:12 IST

राणा अय्यूब के स्टिंग दावे पर पत्रकार सदानंद धूमे ने कहा कि अगर ऐसा है तो आप स्टिंग टेप्स को क्यों नहीं किसी वेबसाइट पर रिलीज कर रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराणा अय्यूब का दावा है कि स्टिंग टेप को पब्लिश करने से कई मीडिया संस्थानों ने मना कर दिया थापत्रकार सदानंद धूमे ने अय्यूब से कहा कि अगर आपके पास टेप है तो उसे दिखाना चाहिएमधु त्रेहन ने कहा, News Laundry पर टेप पब्लिश करने को कहा था लेकिन राणा ने मना कर दिया

दिल्ली: तहलका पत्रिका की पूर्व पत्रकार राणा अय्यूब ने विदेशी चैनल 'अल जज़ीरा' के साथ एक बातचीत में दावा किया है कि उनके पास गुजरात दंगे के स्टिंग ऑपरेशन के टेप मौजूद हैं। जिसे पब्लिश करने के लिए उन्होंने कई मीडिया संस्थानों से कहा था लेकिन सभी ने इनकार कर दिया।

 'अल जज़ीरा' के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राणा की हुई इस बातचीत के दौरान मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सदानंद धूमे ने अय्यूब से पूछा कि अगर आपके पास टेप है तो उसे दिखाना चाहिए। इसके साथ सदानंद धूमे ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा कि अब तक न तो पुलिस को कोई सबूत दिखाए हैं और न ही उन टेप्स को कहीं रिलीज किया गया है।

वहीं 'अल जज़ीरा' के साथ हुई राणा की इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए 'न्यूज़लॉन्ड्री' की मधु त्रेहान ने ट्वविटर पर कहा,  "राणा अयूब बार-बार कह रही हैं कि उन्होंने कई वेबसाइट को अपने टेप पब्लिश करने को कहा लेकिन सबने मना कर दिया है। मेरे साथ  @newslaundry में उनके इंटरव्यू में मैंने उनके स्टिंग टेप्स को पब्लिश करने की पेशकश की थी और उन्होंने मना कर दिया था। ये बात वीडियो रिकॉर्ड पर भी है"।

मधु त्रेहन के द्वारा स्टिंग टेप्स को लेकर किये गये ट्वीट पर पलटवार करते हुए राणा अय्यूब ने भी ट्वीट में News Laundry के जनवरी 2016 के एक वीडियो को साझा करते हुए कहा, "मधु त्रेहन का कहना है कि उनके पास 'वीडियो रिकॉर्ड' है कि उन्होंने मेरे साथ इंटरव्यू में मेरे टेप पब्लिश करने की पेशकश की। मैं उनके साथ इंटरव्यू का  लिंक youtu.be/2q32D9PlIcA यहां साझा कर रही हूं। हैलो मधु, कृपया आप बताएं कि इंटरव्यू के किस हिस्से में आपके द्वारा टेप पब्लिश करने की बात की गई है।"

'अल जज़ीरा' के साथ बातचीत में राणा अय्यूब ने यह भी कहा कि उनके स्टिंग ऑपरेशन को किसी भी मीडिया हाउस ने उस वक्त सही नहीं ठहराया था, जबकि साथ ही वह इस बात का भी दावा कह रही हैं कि उनके द्वारा 2007 में किये उस स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर गुजरात दंगों के एक मामले में सजा भी हुई थी। 

राणा के स्टिंग दावे पर पत्रकार सदानंद धूमे ने कहा कि अगर ऐसा है तो आप स्टिंग टेप्स को क्यों नहीं किसी वेबसाइट पर रिलीज कर रही हैं। धूमे के इस सवाल के जवाब में राना अय्यूब कहती हैं कि उस वक्त उन्होंने उसे पब्लिश करने के लिए के लिए लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों से संपर्क किया था, लेकिन कोई भी तैयार नहीं हुआ। 

मालूम हो कि किताब "गुजरात फाइल्स - एनाटॉमी ऑफ ए कवर अप" के कारण सुर्खियों में रहने वाली राणा अय्यूब ने साल 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए कथिततौर पर तत्कालीन राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इशरत जहां की पुलिस मुठभेड़ पर भी सवाल उठाया था।

राणा अय्यूब साल 2007 में तहलका नाम की मैगजीन में काम करती थी। राणा ने तहलका में रहते हुए अपने पूर्व सहकर्मी और पूर्व आप नेता आशीष खेतान के साथ मिलकर कई खोजी पड़ताल को अंजाम दिया था। 

टॅग्स :गुजरातगोधरा कांड
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर