लाइव न्यूज़ :

Railway Special Trains: त्योहारी सीजन में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी; रेलवे चलाएगा इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें, जानें किराया

By अंजली चौहान | Updated: October 15, 2024 08:02 IST

Railway Special Trains:यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच विशेष किराये पर दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

Open in App

Railway Special Trains: भारत में साल के अंत में लगातार कई त्योहार आते हैं । इन त्योहारों के मद्देनजर दूर-दराज शहरों में काम करने वाले लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटते हैं ताकि वह त्योहार मना सके। भारतीय रेल में ऐसे लोगों के सफर करने की संख्या सबसे अधिक होती है। हर साल लाखों यात्री रेलवे के जरिए सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इन ट्रेनों का किराया भी रेलवे विशेष तौर पर निर्धारित करता है।

चूंकि अक्टूबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है ऐसे में पश्चिम रेलवे ने उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच विशेष किराये पर दो त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, ट्रेन संख्या 09069 उधना-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से सुबह 05:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन 21 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

गौरतलब है कि यह ट्रेन 22 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल हैं।

इसी तरह ट्रेन नंबर 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से हर शनिवार रात 8:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 2024 से 02 नवंबर, 2024 तक चलेगी। 

इसी तरह ट्रेन नंबर 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ग्वालियर से हर रविवार शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 09:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अगले दिन। यह ट्रेन 20 अक्टूबर, 2024 से 03 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

रास्ते में यह ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना और शिवपुरी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्या 09069 और 09411 की बुकिंग 16 अक्टूबर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

टॅग्स :भारतीय रेलWestern Railwayत्योहारRailways
Open in App

संबंधित खबरें

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

ज़रा हटकेरेल में यात्रियों को पिलाया जा रहा गंदा पानी!, नल से भरकर बेची जा रही बोतलें, देखें वीडियो

भारतनमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाएं, जानें बुकिंग दरें ₹5,000 प्रति घंटा से...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई