लाइव न्यूज़ :

निलंबन के खिलाफ धरना दे रहे सांसद मच्छरों से परेशान, संसद परिसर में मच्छरदानी लगाकर काटी रात

By शिवेंद्र राय | Updated: July 29, 2022 10:12 IST

निलंबन वापसी के लिए संसद परिसर में धरना दे रहे सांसद मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोते देखे गए। गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे सांसदों का दिन तो बीत गया लेकिन में रात में माननीयों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। सांसदों का प्रदर्शन आज दिन में 12 बजे खत्म हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देनिलंबन वापसी के लिए धरना दे रहे हैं विपक्ष के 27 सांसदसंसद परिसर में मच्छरदानी लगाकर सोते देखे गए माननीयआज दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगा धरना

नई दिल्ली: संसद की कार्रवाई बाधित करने के लिए निलंबित किए गए विपक्ष के 27 सांसद इस समय संसद भवन परिसर में ही धरना दे रहे हैं। सांसदों की मांग है कि उनका निलंबन वापस लिया जाए। निलंबित किए गए 27 विपक्षी सांसदों में 24 राज्यसभा के हैं और 4 लोकसभा के। संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे सांसदों ने दिन तो काट लिया लेकिन रात में माननीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुले में धरना दे रहे सांसदों को मच्छरों से काफी परेशानी हुई। धरना दे रहे सांसदों को मच्छरदानी लगाकर सोना पड़ा। धरना दे रहे सांसदों में आप सांसद संजय सिंह, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुष्मिता देव और मौसम बेनजीर नूर मच्छरदानी में दिखे। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए कुछ सांसद क्वायल जला कर भी सोते दिखे। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह मच्छरों के हमले से परेशान नजर आए।

मनिकम टैगोर ने वीडियो ट्वीट करने के साथ सरकाक पर भी निशाना साधा। मनिकम टैगोर ने लिखा,  "संसद में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडविया जी कृपया संसद में भारतीयों का खून बचाएं। अदानी तो बाहर खून चूस ही रहे हैं।"

निलंबन वापस लेने के लिए धरना दे रहे आप सांसद संजय सिंह भी सरकार को घेरने से नहीं चूके। संजय सिंह ने कहा, " निलंबन के बाद संसद में धरने की ये दूसरी रात है। आज धर्मपत्नी ने यह मच्छरदानी भेज दिया है। इससे बहुत राहत है। लेकिन गुजरात के उन 75 परिवारों का क्या जिनके घरों से अर्थियां उठ गईं। कइयों के छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए, कइयों के घर में वो अकेले कमाने वाले थे। कई लोगों की शिकायत के बावजूद जहरीली शराब पूरे गुजरात में कैसे बनाई जा रही है? गुजरात में तो पूर्ण शराबबंदी है।"  

धरना दे रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने कहा, "यह सही है कि संसद भवन में मच्छर बहुत हैं। लेकिन मच्छर हमारे एजेंडे में नहीं हैं। महंगाई और जीएसटी जैसे जनता से जुड़े मुद्दे हमारे एजेंडे में अहम हैं। रही बात रात को नींद आने की तो खुले आकाश में कैसी नींद आती है यह बताने की जरूरत नहीं है।" बता दें कि निलंबन वापसी के लिए संसद परिसर में धरना दे रहे सांसदों का प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगा।

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रसंजय सिंहDerek O'BrienसंसदDola Sen
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जानें मुख्य मुद्दे

भारतसंसद के पास सांसदों के आवासों में भीषण आग, निवासियों में फैली दहशत

भारतDelhi: ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, इमारत में सांसदों के फ्लैट; आग बूझाने का काम जारी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई