लाइव न्यूज़ :

लोहिया ने ग्वालियर की महारानी के खिलाफ सफाईकर्मी को लड़ाया था चुनाव : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By IANS | Updated: February 12, 2018 01:07 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को सच्चा समाज सुधारक करार देते हुए कहा कि वह देश की पीड़ित और शोषित जनता के लिए सदैव संघर्ष करते रहे

Open in App

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को सच्चा समाज सुधारक करार देते हुए कहा कि वह देश की पीड़ित और शोषित जनता के लिए सदैव संघर्ष करते रहे, यही कारण था कि उन्होंने (लोहिया) ग्वालियर के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन महारानी के खिलाफ महिला सफाईकर्मी सुखो रानी को चुनाव लड़ाया था।

ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित राममनोहर लोहिया व्याख्यानमाला में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, "डॉ. लोहिया ने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित किया, वह देश की वंचित, पीड़ित और शोषित जनता के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। देश के कोने-कोने में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को उसका सम्मान दिलाने के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे।"उन्होंने आगे कहा कि लोहिया के पीड़ित और शोषितों के लिए किए गए संघर्ष के कारण ही ग्वालियर का नाम भी उनके साथ जुड़ा है। वर्ष 1962 के चुनाव में उन्होंने तत्कालीन महारानी के खिलाफ महिला सफाईकर्मी सुखो रानी को उम्मीदवार बनाया था। तब उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में अगर सुखो रानी को यहां की जनता जिताती है, तो यह आर्थिक और सामाजिक क्रांति का श्रीगणेश होगा।राष्ट्रपति ने लोहिया के कार्यो का जिक्र किया और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भी याद किया। लोहिया ने फूलपुर से प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने ग्वालियर के चुनाव को फूलपुर के चुनाव से अहम बताया था। उनका मानना था कि यह चुनाव देश को एक नया संकेत देने वाला होगा। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि संसद से सड़क तक समाज के अंतिम व्यक्ति के हक में जनचेतना की मशाल जलाने वाले डॉ. लोहिया सामाजिक विषमताओं और शोषण की राजनीति को ही चुनौती देने के लिए ही संभवत: इस देश में जन्मे थे।"इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के राज्यपाल प्रो़ कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह और उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया मौजूद रहे।

टॅग्स :रामनाथ कोविंद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर कोविंद के नेतृत्व वाले पैनल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी रिपोर्ट, फोटो वायरल

भारतवन नेशन,वन इलेक्शन: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होगी कमेटी की बैठक, रोडमैप पर होगी चर्चा

भारतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति की पहली बैठक आज

भारत"एक देश-एक चुनाव के लिए संवैधानिक बदलाव की जरूरत", पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा

भारतडॉक्टर विजय दर्डा का ब्लॉग: एकसाथ चुनाव पर विरोध के स्वर क्यों ?

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल